विदेश

नेपाल में सियासी संकट, प्रधानमंत्री ओली ने संसद भंग करने की सिफारिश कर दी

नेपाल में सियासी संकट गहराता जा रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को संसद भंग करने की सिफारिश कर दी है। वहीं, राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग करने को औपचारिक मंजूरी दे दी है। नेपाल ने अगले साल 30 अप्रैल और 10 मई के बीच चुनाव कराए जाएंगे। राष्ट्रपति कार्यालय ने इसकी जानकारी दी है।  दरअसल, रविवार सुबह हुई ओली मंत्रिमंडल की आपात बैठक में संघीय संसद को भंग करने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश करने का फैसला किया गया। इसके बाद ओली राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के पास यह सिफारिश लेकर पहुंचे। 

राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संसद को भंग करने के मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसने कहा कि राष्ट्रपति भंडारी ने एलान किया है कि अगले साल 30 अप्रैल से 10 मई के बीच राष्ट्रीय चुनाव होंगे। वहीं, ओली कैबिनेट में ऊर्जा मंत्री बरशमन पुन ने कहा, आज की कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रपति को संसद भंग करने की सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। ओली पर संवैधानिक परिषद अधिनियम से संबंधित एक अध्यादेश को वापस लेने का दबाव है, जो उन्होंने मंगलवार को जारी किया है। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने उस पर हस्ताक्षर कर उसे उसी दिन मंजूरी दे दी।

रविवार को जब सुबह 10 बजे कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई गई तो काफी हद तक इस बात की उम्मीद थी कि इसमें अध्यादेश को बदलने की सिफारिश की जाएगी, लेकिन कैबिनेट ने बैठक के बाद संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी। चूंकि नेपाल के संविधान में संसद को भंग करने का प्रावधान नहीं है, इसलिए ओली सरकार के इस कदम को अदालत में चुनौती दी जा सकती है।  दूसरी तरफ, संसद को भंग करने के लिए कैबिनेट की सिफारिश के बाद नेपाल की विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने आज एक आपात बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हो सकती है। 

Share:

Next Post

मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने साइकिल पर रखकर जलाई सिगड़ी, किया प्रदर्शन

Sun Dec 20 , 2020
संतनगर। उपनगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को मोदी सरकार के काले कानूनों एवं पेट्रोल डीजल,बिजली एवं रसोई गैस की मूल्यवृद्धि को लेकर गांधी प्रतिमा पर धरना देकर साईकिल पर सिगङी जलाकर प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक जीतेन्द्र डागा ने कहा कि एक तरफ कोरोना के कारण आम आदमी के पास […]