• img-fluid

    प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने तोड़े अपने ही रिकॉर्ड

  • June 29, 2024

    मुंबई (Mumbai)। इस साल की बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दुलकर सलमान, कमल हासन (Prabhas, Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Dulquer Salmaan, Kamal Haasan) जैसी दमदार स्टारकास्ट वाली इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्साहित थे। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है।

    नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ गुरुवार (27 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म का दर्शकों के बीच इतना क्रेज था कि इसे पहले दिन जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली थी। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग ली है। ‘कल्कि 2898 एडी’ 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म थी और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आख़िरकार फ़िल्म रिलीज़ हुई और इसे दर्शकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है और फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब फिल्म की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।



    सैक्निल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की है। इसमें से तेलुगु में 64.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 24 करोड़ रुपये, मलयालम में 2.2 करोड़ रुपये, तमिल में 4 करोड़ रुपये और कन्नड़ में 30 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 180 करोड़ रुपये की कमाई की है।

    फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। प्रभास की फिल्म ने उनकी फिल्म सालार के 90.7 करोड़, साहो के 89 करोड़ और आदिपुरुष के 86.75 करोड़ के ओपनिंग डे कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ’ के ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रही।

    यह फिल्म देश में 95 करोड़ की कमाई कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे पहले ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने पहले दिन सबसे ज्यादा 22 करोड़ का कलेक्शन किया था। चूंकि ये दो दिन का वीकेंड है तो ये देखना अहम होगा कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ कितनी कमाई करती है।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Sat Jun 29 , 2024
    29 जून 2024 1. चार पैर रखती हूं, लेकिन कहीं न जाती हूं। ऑफिस हो या हो संसद, हर जगह फसादकराती हूं। उत्तर. …..कुर्सी 2. दुनिया के कोने-कोने का घर बैठे कर लो दर्शन। दूर-पास की सैर कराता, बिना यान, मोटर या रेल। मुझको कहते ‘बुहू बक्सा’ ऐसा भी है मेरा खेल। मनोरंजन, शिक्षा, पिक्चर, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved