• img-fluid

    प्रचंड ने धमकाया ओली को, कहा-अपनी गलतियां नहीं सुधारी तो दस लाख लोग करेंगे घेराव

  • February 11, 2021


    काठमांडू । नेपाल (Nepal) कम्युनिस्ट पार्टी (Communist Party) में फूट के बाद बने एक धड़े के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Chairman Pushp Kamal Dahal ‘Prachanda’) ने आगाह किया है कि अगर प्रधानमंत्री केपी शर्मा (Prime Minister KP Sharma) ने अपनी गलतियां ठीक नहीं की तो दस लाख लोग सिंह दरबार और बलुवतार का घेराव करेंगे। वहीं, संसद को भंग किए जाने के खिलाफ प्रचंड धड़े के नेतृत्व में राजधानी में हजारों लोगों ने बड़ी रैली निकाली गई है।

    काठमांडू के भृकुटिमंडप में अपने धड़े द्वारा आयोजित रैली में प्रचंड ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ओली ने संविधान की हत्या कर दी और लोग इसे अब अच्छी तरह समझ रहे हैं।’’ प्रचंड ने आगाह किया कि अगली विरोध रैली में वह दस लाख लोगों को गोलबंद करेंगे, जो कि प्रधानमंत्री के कार्यालय सिंह दरबार और उनके आधिकारिक आवास बलुवतार का घेराव करेंगे।


    उन्होंने प्रधानमंत्री ओली से मिथ्या बयान देकर लोगों को गुमराह करने और चुनाव आयोग को धमकाने एवं अन्य संवैधानिक संस्थाओं को प्रभावित करने से बाज आने को कहा। प्रचंड ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की ओर से चुनाव आयोग और उच्चतम न्यायालय पर दबाव बनाया जा रहा है। यह अच्छे संकेत नहीं हैं।’’ प्रचंड संसद को भंग किए जाने के प्रधानमंत्री के विवादित फैसले के खिलाफ सरकार विरोधी आंदोलन चला रहे हैं। उसी के तहत इस रैली का आयोजन हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित रैली में प्रचंड खेमे के करीब 50,000 समर्थक शामिल हुए।

    रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल और झलनाथ खनाल ने संसद को भंग किए जाने के ओली के फैसले की आलोचना की। प्रचंड के साथ सत्ता की खींचतान के बीच ओली ने चकित करने वाला कदम उठाते हुए 20 दिसंबर को प्रतिनिधि सभा को भंग कर दिया था।

    Share:

    चुनाव से पहले पुलिस कर्मियों का वेतन बढ़ा, बढ़ीं छुट्टियां भी

    Thu Feb 11 , 2021
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की सरकार ने पुलिस कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त सवैतनिक छुट्टी को भी बढ़ाया गया है। बुधवार को राज्य गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब तक नियम था कि साल में 52 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved