
भोपाल। प्रदेश (Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के बीच अनिवार्य औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) की किल्लत है। इस बीच यह राहत की खबर है। आज मप्र (MP) को 15 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) मिल गए हैं। बैंगलुरु (Bangalore) से मप्र सरकार (MP Government) का प्लेन इंजेक्शनों (Plain injections) से भरे 312 बॉक्स (Box) लेकर आज इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पहुंचा। जहां से उन्हें स्टेट प्लेन (State plane)और हेलीकॉप्टर (Helicopter) के जरिए प्रदेश के अन्य शहरों में भेजा जाएगा। मप्र सरकार (MP Government) ने अलग-अलग कंपनियों को इंजेक्शन सप्लाई (Injection supply) करने का ऑर्डर (Order) दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved