
नई दिल्ली। फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के दावों पर रोक लगाने और सही मामलों के तेज निपटान के लिए मासिक कर भुगतान फॉर्म जीएसटीआर-3बी में बदलाव की तैयारी है। एक अधिकारी ने बताया कि जीएसटी परिषद की अगली महीने होने वाली बैठक में इस पर विचार हो सकता है।
संशोधित फॉर्म करदाता को सकल आईटीसी, किसी विशेष महीने में दावा की गई राशि और करदाता के बही-खाते में शेष बची रकम के संबंध में स्पष्टता प्रदान करेगा। अधिकारी ने बताया कि संशोधित फॉर्म की मदद से फर्जी आईटीसी दावों पर न सिर्फ अंकुश लगेगी बल्कि ईमानदार करदाताओं को तेजी से आईटीसी का लाभ मिल सकेगा।
जीएसटीआर-3बी एक संक्षिप्त ब्योरा और मासिक जीएसटी भुगतान से संबंधित फॉर्म है। विभिन्न श्रेणी के करदाता हर महीने की 20, 22 और 24 तारीख को यह फॉर्म भरते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved