बड़ी खबर

SC/ST/OBC के अंदर नई कैटेगरी बनाने की तैयारी


नई दिल्ली। आरक्षण का मामला नया नहीं है। अब सुप्रीम कोर्ट ये विचार हो रहा है कि क्या SC/ST/OBC के अंदर आरक्षण का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है या इन समूहों में सब कैटेगरी बनाई जा सकती है जिससे सभी को इसका लाभ मिले। इस के पीछे सुप्रीम कोर्ट की मंशा है कि इन आरक्षित केटेगरी में लाभ इन समूह के उन लोगों को मिले जो अब भी अत्यधिक पिछड़े हुए हैं। इस मामले पर विचार करने के लिए 7 जजों की एक संवैधानिक बेंच गठन करने का फैसला लिया है।

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि राज्य सरकार के पास आरक्षण में उप-वर्गीकरण (sub classification) करने की शक्ति है और इसे आरक्षण सूची के साथ छेड़छाड़ के बराबर नहीं माना जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने कहा है कि राज्य की विधानसभा अनुसूचित जाति समूह के अंदर कुछ विशेष जातियों को विशेष सुविधा देने के लिए कानून बना सकती है।

Share:

Next Post

​समुद्री परीक्षणों में खरी उतरी ​आईएनएस करंज पनडुब्बी

Thu Aug 27 , 2020
​नई दिल्ली । ​​​भारत में ​बनी कलवरी क्लास की तीसरी ​पनडुब्बी ​​​​आईएनएस करंज ​भी ​समुद्री परीक्षणों में खरी उतरी है, इसलिए अब यह चार से पांच महीने में नौसेना ​के बेड़े ​में शामिल हो​ सकती है। करंज को 2018 में समुद्र के परीक्षणों के लिए भेजा गया था। कलवरी क्लास की पहली दो पनडुब्बियां कलवरी […]