img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे

May 21, 2025


भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 31 मई को भोपाल में (In Bhopal on 31st May) महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को संबोधित करेंगे (Will address the Women Empowerment Mahasammelan) । वे यहां होल्कर राजवंश की देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के अवसर पर हो रहे इस आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं और राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने जंबूरी मैदान का जायजा लिया तथा अधिकारियों से आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की।


राज्य में देवी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 31 मई को 300वीं जयंती के मौके पर राजधानी के जंबूरी मैदान में भव्य कार्यक्रम होने वाला है। इस कार्यक्रम की तैयारी राज्य सरकार और भाजपा संगठन ने शुरू कर दी है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे और इस कार्यक्रम में स्व सहायता समूहों से जुड़ी हुई लगभग 2 लाख महिलाएं हिस्सा लेंगी। यह आयोजन अपने आप में एक कीर्तिमान होगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हमारी बहनें दीदी लखपति बनें और बड़ी संख्या में बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं। भोपाल में होने वाले आयोजन में 350 समूह से जुड़ी बहनें भाग लेंगी, जो उद्यम के क्षेत्र में अलग-अलग काम कर रही हैं। उनके अपने कामों का भी प्रदर्शन यहां किया जाएगा। यहां बड़ी संख्या में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री का संकल्प है, जिसमें उन्होंने महिला, किसान, युवा और गरीब चारों स्तंभों की बात की है। ऐसे में बहनों को लेकर अहिल्याबाई की जयंती से अच्छा कौन सा अवसर हो सकता है। सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में बहन-बेटियों को लेकर सरकार संवेदनशील है, भावना है और सरकार ने जो अपने कामों के बल पर यह विश्वास बनाया है कि हम नर और नारी में जो अंतर महसूस नहीं करते हैं, उसका प्रदर्शन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।

इस आयोजन के लिए भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी लगा हुआ है। यहां पिछले साल ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित की थी, औद्योगीकरण का अभियान चलाया था, उसका विश्व स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी तरह का कार्यक्रम बहनों को जोड़कर अहिल्या माता की जयंती पर करने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर विभिन्न प्रदर्शनी भी लगाई जा रही हैं, साथ में विभागों की भी प्रदर्शनी लगेगी। महिलाओं की बेहतरी के लिए जो जन कल्याण के कार्यक्रम चल रहे हैं, उनका भी प्रदर्शन किया जाएगा। समाज कल्याण के लिए जो काम चल रहे हैं, उनका भी प्रदर्शन किया जाएगा।

Share:

  • विदेशों में भारतीय सांसदों के डेलिगेशन भेजने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है - शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत

    Wed May 21 , 2025
    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राऊत (Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut) ने विदेशों में भारतीय सांसदों के डेलिगेशन भेजने से (By sending Delegations of Indian MPs Abroad) कुछ हासिल होने वाला नहीं है (Nothing will be Achieved) । उन्‍होंने कहा कि सरकार इस तरह का प्रयोग मुख्य मुद्दों से ध्‍यान हटाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved