img-fluid

प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति ने दी पारसी समुदाय को नवरोज की शुभकामनाएं

August 16, 2020

पारसी समुदाय ने हर जगह छोड़ी छापः पीएम मोदी
नई दिल्ली। पारसी नववर्ष यानी नवरोज के मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं ने पारसी समुदाय को शुभकामनाएं दीं। वेंकैया नायडू ने कहा कि पारसी समुदाय ने देश की समृद्धि में अभूतपूर्व योगदान दिया है।
वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर कहा कि पारसी नव वर्ष नवरोज़ आपके और आपके स्वजनों के लिए खुशियां, स्वास्थ्य और समृद्धि लाए। पारसी समुदाय ने देश के सम्मान और समृद्धि में अभिनंदनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘पारसी समुदाय भारत की सांस्कृतिक विविधता का अभिन्न अंग रहा है, जिसने हमारी सांस्कृतिक विरासत में महत्वपूर्ण योगदान किया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये नवरोज़ घर पर ही रह कर मनाएं। सावधान रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें।’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नवरोज की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘नवरोज मुबारक! पारसी नव वर्ष पर शुभकामनाएं। भारत, पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान की सराहना करता है, इसने व्यापक क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी है। आने वाला वर्ष सभी के जीवन में शांति और समृद्धि लाए।’

भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्विटर पर नवरोज की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘भारत की सबसे छोटी धार्मिक अल्पसंख्यक आबादी, हमारी जनसंख्या का 0.005% से भी कम है। पारसियों ने भारत की प्रगति में बहुत योगदान दिया है। हास्य और विलक्षणता के महत्व की याद दिलाने के लिए धन्यवाद!’ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और चीन में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री समेत कई जाने-माने लोगों ने नवरोज की शुभकामनाएं दीं। अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि यह नववर्ष सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाए।

 

Share:

  • गणेश चतुर्थी पर धनदायक होगी पाताल निवासी भद्रा

    Sun Aug 16 , 2020
    भोपाल। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी पर 22 अगस्त को पार्थिव गणेश की स्थापना होगी। इस बार गणेश चतुर्थी पर सुबह 9.30 से रात्रि 8 बजे तक भद्रा रहेगी। धर्मशास्त्रीय मान्यता में आमतौर पर भद्रा में कोई भी शुभ, मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। लेकिन चतुर्थी पर भद्रा की मौजूदगी में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved