विदेश

स्कॉटलैंड में कैदियों को मिलती हैं 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं

फाइव स्टार होटल (five star hotel) के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा, किन्‍तु अगर कोई आपसे फाइव स्टार जेल (five star jail) के बारे में बात करे तो क्या ये बात आपको सामान्य लगेगी? शायद नहीं, क्योंकि जेल का नाम लेते ही ऐशो आराम (luxury) की जिंदगी नहीं बल्कि काली सलाखें, अंधेरा, खराब खाना और अपने अपराध (crime) की सजा काटते कैदी की तस्वीरें दिमाग में आने लगती हैं, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं जहां के कैदियों को 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। जर्मनी में स्थित इस जेल में रहने वाले कैदियों को काउच, बेड, पर्सनल बाथरूम, पर्सनल टायलेट से लेकर हर सुविधाएं मिलती हैं, यहां तक कि इस जेल में कैदियों को लॉन्ड्री मशीन तथा कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधा भी दी जाती है।



खबर के अनुसार ऑस्ट्रिया के पहाड़ी इलाके लियोबेन में यह जेल स्थित है, यहां कैदियों को वह सारी सुविधाएं मिलती हैं, जों एक लक्जरी 5 स्टार होटल में मिलती हैं। कैदियों को यहां जिम, स्पा जैसी आलीशान सुविधाएं मिलती हैं।

स्कॉटलैंड स्थित एचएमपी जेल में रहने वाले कैदियों को अच्छा इंसान बनने के लिए सारी सुख-सुविधाएं दी जाती हैं। कैदियों को यहां 40 सप्ताह तक उत्पादक कुशलता की ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिससे बाहर आकर वह अच्छा काम कर सकें और आराम से जीवन बिता सकें। न्यूजीलैंड में स्थित इस जेल में कैदियों को सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं। इस जेल में कैदियों को फार्मिंग, लाइट इंजीनियरिंग, कुकिंग जैसे कामों में दक्ष करने के लिए क्लासेज भी चलाई जाती हैं इस जेल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

Share:

Next Post

INDORE : कड़ाके की ठंड में भी वीकेंड मनाने के बाद, पब से निकले मदहोश युवक-युवतियां पुलिस को चकमा देकर भागे

Sun Dec 19 , 2021
सयाजी की पार्किंग में पुलिस के डर के मारे छिपकर बैठे थे, ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई इन्दौर। कड़ाके की ठंड (Cold) में लोग तो घर से निकलने से बचे, लेकिन वीकेंड (Weekend) में पबों पर जाने के शौकीन युवक-युवतियां सडक़ों पर रात को नशे में धुत होकर गाडिय़ों में घूमने निकले। पुलिस चैकिंग (Police […]