भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

जेल जाने से पहले बंदियों का होगा कोरोना टेस्ट

  • जेल विभाग ने जारी किए निर्देश

भोपाल। प्रदेश की कई जेलों में कोरोना संक्रमित कैदी सामने आने के बाद गृह विभाग ने कोरोना परीक्षण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। अपर मुख्य सचिव जेल एसएन मिश्रा ने सभी कलेक्टर, एसपी एवं जेल अधीक्षकों को दिए गए निर्देश में कहा है कि पुलिस अभिरक्षा से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के पूर्व सभी बंदियों का कोरोना संबंधी टेस्ट अनिवार्य रूप से कराया जाए। उसके बाद ही उन्हें जेलों में दाखिल कराया जाए। रिपोर्ट आने तक नवीन बंदी को जेलों में क्वारेंटाइन बैरक में रखा जाए। उल्लेखनीय हो पिछले हफ्ते रायसेन जिले की बरेली जेल में बड़ी संख्या में कैदियों के कोरोना संक्रमित मिले थे। साथ ही जेल प्रहरी भी संक्रमित हो गए थे। इस लापरवाही के चलते जेल विभाग ने बरेली जेल के सहायक जेल अधीक्षक विनय गढ़पाल को निलंबित कर दिया था।

Share:

Next Post

फिर शुरू होगी लेपटॉप प्रदाय योजना

Mon Jul 27 , 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय की योजना पुन: प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। चौहान ने कहा है कि शैक्षणिक […]