मनोरंजन

समंदर किनारे प्रिया प्रकाश ट्रांसपेरेंट ड्रेस में हुई बोल्‍ड, देखें ये


मुंबई।
फिल्म के एक सीन में आंख मारकर लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उनके कुछ साल पहले आए वीडियो ने लोगों के दिलों की की धड़कन इस कदर बढ़ा दी थी कि फैंस (Fans) उनके हर एक तस्वीर का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी ट्रांसपेरेंट ड्रेस (transparent dress) में ऐसी तस्वीर शेयर (Photos Share) कर दी कि सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.



एक्ट्रेस ने अपनी ये लेटेस्ट तस्वीर अपने आधिकारिक अकाउंट स्टोरी पर शेयर की है. तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट (black mini skirt) के साथ काले रंग का ट्रांसपेरेंट टॉप (black transparent top) पहने हुई हैं. ये टॉप इतना ज्यादा ट्रांसपेरेंट है कि एक्ट्रेस की नीले रंग की ब्रालेट साफ नजर आ रही है.
इस तस्वीर में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) समंदर किनारे बैठे नजर आईं. तस्वीर के पीछे का नजारा बेहद खूबसूरत है जिसमें सनसेट भी साफ नजर आया है.
इससे पहले प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) का समंदर किनारे का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में प्रिया अपनी कातिलाना अदाओं का जादू दिखाती दिखीं. वीडियो में एक्ट्रेस का ना केवल लुक लोगों को मदहोश किया बल्कि उनकी हर अदा ने लोगों को दीवाना बनाया.
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) साल 2019 में अपनी फिल्म ‘ओरू अदार लव’ का ट्रेलर आउट होने के बाद सुर्खियों में आई थीं. ट्रेलर के एक सीन में आंख मारकर एक्ट्रेस ने सबको अपना दीवाना बना दिया था. जिसके बाद वो नेशनल क्रश बनकर भी उभरीं.
प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो कोई ना कोई वीडियो या फिर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके फैंस भी लगातार एक्ट्रेस की तारीफ करते रहते हैं. वहीं प्रिया भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

Share:

Next Post

Maharashtra में कम पड़ गईं बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन, केंद्र से लगाई गुहार

Sun Jan 16 , 2022
पुणे। महाराष्ट्र में वैक्सीनेशन (Vaccination in Maharashtra) कहां तक पहुंचा है, कितने लोगों का टीकाकरण हुआ है और राज्य में अभी कितनी डोज़ की ज़रूरत है, इस पर राज्य के वैक्सीन ऑफिसर डॉ. सचिन देसाई (Vaccine Officer Dr. Sachin Desai) ने जानकारी दी है. उनका कहना है कि महाराष्ट्र में बच्चों को दी जाने वाली […]