खेल

Pro Kabaddi : तमिल थलाइवाज ने दर्ज की तीसरी जीत, जयपुर ने दिल्ली को हराया

नई दिल्ली. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League-2021) के मौजूदा सीजन में सोमवार को पहली हार झेलनी पड़ी. उसे जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने बेहद कड़े मुकाबले में 2 अंकों से हराया. दिल्ली हार के बावजूद टॉप पर बरकरार है लेकिन जयपुर टीम 30-28 से इस मुकाबले को जीतकर तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई. दिन के अन्य मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 45-26 से जीत दर्ज की. थलाइवाज ने सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की और प्वॉइंट्स टेबल में टीम चौथे नंबर पर पहुंच गई।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सीजन के 45वें मैच में तमिल थलाइवाज ने हरियाणा स्टीलर्स को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ तमिल के 27 अंक हो गए हैं। वहीं आज के दूसरे मैच में जयपुर पिंक पेंथर्स ने दबंग दिल्ली को हरा दिया है। यह इस सीजन में दिल्ली की पहली हार है।

तमिल ने हरियाणा को हराया


मैच के शुरुआत से ही तमिल ने हरियाणा पर दबाव बनाकर रखा। सुरजीत सिंह की कप्तानी वाली तमिल ने शुरुआती 12 मिनट में ही विपक्षी टीम को दो बार ऑल आउट कर दिया। पहले हॉफ के बाद स्कोर 24-18 से तमिल के पक्ष में रहा। दूसरे हॉफ में भी तमिल के डिफेंस ने जबरदस्त खेल दिखाकर 45-26 से मैच जीत लिया। हरियाणा की इस सीजन की यह चौथी हार है।

तमिल से रेडिंग में मंजीत ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स लिए। उनके साथी रेडर के प्रपंजन ने पांच पॉइंट्स अर्जित किए। डिफेंस में कप्तान सुरजीत ने कमाल करते हुए आठ टैकल पॉइंट्स लिए। वहीं सात टैकल पॉइंट्स लेकर सागर ने प्रभावित किया। हरियाणा के कप्तान विकास ने आठ रेडिंग पॉइंट्स लिए। उन्हें मीतू महेंद्र या अन्य साथी रेडर का अच्छा साथ नहीं मिल सका। डिफेंस में जयदीप ने चार टैकल पॉइंट्स अर्जित किए।

जयपुर ने दिल्ली को हराया
संदीप ढुल की कप्तानी वाली जयपुर और नवीन कुमार की अगुवाई वाली दिल्ली के बीच हुए मैच की धीमी शुरुआत रही। दोनों टीमों ने संभलकर रेड की और पहले हॉफ के बाद स्कोर 12-12 से बराबरी पर रहा। वहीं दूसरे हॉफ में जयपुर ने दिल्ली के स्टार रेडर नवीन को खामोश रखा और मैच को 30-28 से अपने नाम किया। यह जयपुर की इस सीजन की चौथी जीत है।

दिल्ली से नवीन ने रेडिंग में सात पॉइंट्स लिए। इस बीच उन्होंने अपने PKL करियर में 600 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। वहीं दिल्ली के आशु मालिक ने प्रभावित किया और आठ रेड पॉइंट्स अर्जित किए। अनुभवी दीपक हूडा ने रेडिंग में नौ पॉइंट्स लिए और इस बीच उन्होंने अपने PKL करियर के 900 पॉइंट्स पूरे किए। डिफेंस में साहुल कुमार ने आठ टैकल पॉइंट्स करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Share:

Next Post

SA vs Ind: तीसरे टेस्ट आज से, जानिए क्या होगी संभावित एकादश

Tue Jan 11 , 2022
नई दिल्ली। वांडरर्स (SA vs Ind) में खेले गए दूसरे टेस्ट (second test) में दक्षिण अफ्रीका ने भारत (South Africa beat India) को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी की हुई है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट (third and final test of the series) आज 11 जनवरी […]