आचंलिक

विरोध, मारपीट, 4 नामजद पर FIR

  • एटीएस ने गुना से उठाया पीएफआई एजेंट, पुलिस ने उठाए संदिग्ध को, कुछ रफूचक्कर

गुना। गुना सहित मध्य प्रदेश के 8 जिलों में संदिग्ध गतिविधियों के चलते मारे गए छापों में गुना से मोहसिन कुरेशी को आधी रात को टीम ने गुना पुलिस के सहयोग से उठाया संदिग्ध से पूछताछ के बाद एटीएस मोहसिन को भोपाल ले गई …इधर गुना पुलिस ने पीएफआई कनेक्शन के चलते 4-5 संदिग्ध लोगों को उठाया है, वहीं संगठन से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कुछ नामचीन एजेंट भी यकायक या तो भूमिगत हो गए या फिर जिला छोड़कर रफूचक्कर हो गए, विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि मोहसिन नामक युवक से पूछताछ में अनेकों गहरे राज और संगठन से जुड़े कुछ अन्य लोगों के नाम निकलकर बाहर आएंगे। हालांकि गुना पुलिस भी अपने स्तर से गहरी खोजबीन जांच में जुटी हुई है छापे के बाद शहर सहित जिलेभर में चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है। गुना मामले में पंचायत मंत्री ने कहा कि आतंकी गतिविधियों में लिप्त लोग बख्शे नहीं जाएंगे कड़ी से कड़ी कार्यवाही होगी।

एटीएस छापेमारी के बाद हड़कंप, संदिग्ध रफूचक्कर
आधी रात को एटीएस द्वारा गुना में डाले गए छापे के बाद जहां मोहसिन को टीम ने पकड़ा वहीं छापे की भनक लगते ही शहर सहित जिलेभर से कुछ संदिग्ध लोग यकायक ही गायब हो गए, गुना पुलिस टीम ने कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ा है जिन से लगातार पूछताछ हो रही है। एटीएस द्वारा पकड़े गए युवक को पुलिस अपने साथ राजधानी ले गई जिससे लगातार पीएफआई से नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। हांलाकि छापे के बाद गुना जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है।


एटीएस छापा … भाजपा मोर्चा जिलाध्यक्ष से मारपीट
पीएफआई के खिलाफ 26 सितंबर को संगठन पर बैन लगाने की कार्यवाही को लेकर प्रेस नोट जारी करने वाले भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाकिर बावड़ी के साथ विगत शाम कुछ लोगों ने मारपीट कर दी, पदाधिकारी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। मारपीट के मामले को पीएफआई द्वारा डाले गए छापे व एक युवक की हुई गिरफ्तारी को लेकर जोड़ा जा रहा है। सिटी कोतवाली टीआई निरीक्षक मदन मोहन मालवीय ने कहा कि मामले में चार नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ बलवा सहित मारपीट की अन्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

मंत्री सिसोदिया ने कहा-संगठन को करेंगे नेस्तनाबूत
प्रदेश को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने का पीएफआई संगठन द्वारा संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह व प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार कार्यवाहीयां कर रहे हैं संगठन पर अब बैन लग गया है। आतंकी गतिविधियों में लिप्त किसी भी संगठन को पनपने नहीं दिया जाएगा।

Share:

Next Post

ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ

Wed Sep 28 , 2022
कटनी। आज आज रंगनाथ थाना मैं ऊर्जा महिला डेस्क थाना रंगनाथ पुलिस चौकी में चालू किया गया पाठक वार्ड पार्षद अलका अरुण पांडे पार्षद संजीव चौधरी एवं महिला थाना प्रभारी क्षेत्रीय समाजसेवी के द्वारा उद्घाटन किया गया क्षेत्र में हो रही महिला को बहुत मदद मिलेगी।