img-fluid

जनता कोरोना व प्रदूषण से त्रस्त है केजरीवाल को कोई मतलब नहीं :गुप्ता

November 15, 2020

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली के लोग आज कोरोना और प्रदूषण की दोहरी मार से त्रस्त है लेकिन दिल्ली सरकार को उनकी कोई सुध नहीं है।

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल कह रहे हैं कि बढ़ते प्रदूषण के कारण मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रदूषण की समस्या को खत्म करने के लिए भी कोई गंभीर कदम नहीं उठा रहे हैं। दिल्ली सरकार साल 2018 में ग्रीन बजट लेकर आई जिसके तहत 26 वादे किए गए थे, साल 2020 भी खत्म होने को है, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि दिल्ली को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हर वर्ष दिल्ली सरकार को 1000 करोड़ से ज्यादा का ग्रीन सेस आता है, लेकिन यह रकम दिल्लीवासियों के हित में कम और मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रचार में ज्यादा खर्च होता है। उन्होंने कहा कि इस दीपोत्सव के अवसर पर मेरी यही कामना है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को सदबुद्धि मिले और वह दिल्लीवासियों की समस्याओं का निवारण करने के लिए धरातल पर कार्य करें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारत में 37 हजार नए संक्रमितों के सामने आने के बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 88.10 लाख से अधिक

    Sun Nov 15 , 2020
    नयी दिल्ली । देश में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 37,156 नए मामले सामने आए है। लेकिन राहत की इस बात यह रही इस दौरान 38,422 लोगों ने इस बीमारी को मात दी। नये मामले सामने आने से देश में संक्रमित लोगों की संख्या 88.10 लाख से अधिक हो गई लेकिन राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved