img-fluid

रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाए थे सवाल, अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर क्या बोली कांग्रेस नेता शमा? जानिए

  • March 10, 2025

    नई दिल्ली । कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) के शानदार अर्धशतक(brilliant half century) के बदौलत टीम इंडिया(Team India) ने रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड(New Zealand in Dubai) के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) के फाइनल मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर ली। तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर 140 करोड़ भारतीयों को टीम इंडिया पर गर्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता भी भारतीय टीम को बधाई दे रहे हैं। इस बीच, हाल में रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाते हुए उन्हें मोटा कहने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने रोहित की जमकर प्रशंसा करते हुए टीम इंडिया को बधाई दी है।

    कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। कप्तान रोहित शर्मा को सलाम, जिन्होंने शानदार 76 रन बनाकर नींव रखी। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर भारत को जीत दिलाई। एक यादगार जीत!” मालूम हो कि इसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान शमा के एक ट्वीट ने काफी विवाद खड़ा कर दिया था।


    शमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने शर्मा को ‘मोटा’ और ‘अप्रभावी कप्तान’ कहा था। उन्होंने अपने विवादित पोस्ट को हटा दिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि रोहित को वजन कम करने की जरूरत है! … और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान। केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शमा के बयानों को लेकर कांग्रेस तथा टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे अपने पेशेवर जीवन को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं।

    भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

    भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच गंवाए बिना 2002 और 2013 के बाद तीसरी बार खिताब जीता। कोई दूसरी टीम तीन बार यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने हालात का फायदा उठाते हुए बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने संयम के साथ अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को सात विकेट पर 251 का मजबूत स्कोर दिया। रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया । केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाए। चोटिल मैट हेनरी की जगह खेल रहे तेज गेंदबाज नैथन स्मिथ को रोहित ने दो छक्के और दो चौके जड़े।

    Share:

    Rohit Sharma will not say goodbye to ODI cricket, puts an end to speculations

    Mon Mar 10 , 2025
    New Delhi. Indian team Captain Rohit Sharma put a full stop to all the speculations that he would say goodbye to One Day International cricket after the Champions Trophy 2025 final. Rohit Sharma dismissed the news of his retirement after winning the Champions Trophy on Sunday and said that he is not going to say […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved