img-fluid

दिल्ली ब्लास्ट से तीन दिन पहले छोड़ी नौकरी… डॉक्टर परवेज का खुला काला चिट्ठा

November 15, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट (Car Blast) की जांच तेज हो गई है. अब तक 800 से ठिकानों पर छापेमारी कर सुरक्षा एजेंसियों ने सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया है. फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन और उसके भाई डॉ. परवेज के काले करतूतों की परतें अब खुलने लगी है. जांच में खुलासा हुआ है कि परवेज लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर आतंकी दुनिया में अपने पैर जमा रहा था. वहीं, उसकी बहन शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की कमान संभाले हुई थी.

सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) की जांच में सामने आया है कि डॉ. परवेज अंसारी (Dr. Parvez Ansari) इंटीग्रल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात था. वह अपनी पौने दो लाख रुपये महीने की नौकरी छोड़कर आतंकी दुनिया में पैर जमा रहा था. विश्वविद्यालय को बिना नोटिस दिए ही परवेज ने लाल किले के सामने हुए धमाके से तीन दिन पहले ही नौकरी छोड़ दी थी. 7 नवंबर को उसने विश्वविद्यालय प्रबंधन को ईमेल के जरिए रेजिग्नेशन भेजा था.


इसके अलावा, यह भी जांच में सामने आया है कि नौकरी छोड़ने से पहले ही डॉ. परवेज अपनी बहन शाहीन के साथ जैश के आतंकी आकाओं से मिल चुका था. उनकी यह मुलाकात दिल्ली और कानपुर में हुई थी. इन बैठक में हापुड़ से पकड़ा गया डॉ. फारुक अहमद, कानपुर से पकड़ा गया डॉ. आरिफ मीर और फरीदाबाद से पकड़ा गया डॉ. मुजम्मिल शामिल हुआ था. दिल्ली ब्लास्ट के मुख्य आरोपी उमर से भी परवेज और शाहीन की एक बार मुलाकात हुई थी.

जांच में खुलासा हुआ कि मुलाकात के बाद ही दिल्ली ब्लास्ट का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था. इसकी अलावा भी जांच में कई हैरान करने वाली बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि बहन ने ही अपने भाई को दिमाग में भारत के लिए जहर घोला था. फिलहाल अब भी पुलिस और तमाम एजेंसियों दिल्ली ब्लास्ट और देश में मौजूद आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई और जांच में जुटी हुई है.

Share:

  • Samsung ने Snapdragon X चिप और 27 घंटे बैटरी वाला धांसू AI लैपटॉप किया लॉन्च

    Sat Nov 15 , 2025
    डेस्क: सैमसंग (Samsung) ने अपने नए AI लैपटॉप (Laptop) Galaxy Book 5 Edge 5G को बिना किसी बड़े इवेंट के चुपचाप वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. यह Galaxy Book 4 Edge का अपग्रेडेड वर्जन है और इसमें Qualcomm का नया Snapdragon X चिपसेट दिया गया है, जो AI परफॉर्मेंस में 45 TOPS तक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved