img-fluid

शहर की सड़कों पर रात में हो राहजनी

November 27, 2021

  • मक्सीरोड, आगर रोड, हीरामिल क्षेत्र, ढाँचा भवन और बाहरी क्षेत्रों में असामाजिक तत्व सक्रिय-12 बजे बाद पैसे छीनते हैं

उज्जैन। शहर में इन दिनों रात 12 बजे बाद पुलिस की जगह गुंडे गश्त कर रहे हैं और दो पहिया वाहनों तथा पैदल चलने वालों को रोक कर पैसे छीन लेते हैं। पुलिस को चाहिए कि वह अपनी रात्रि गश्त तेज करे। बीती रात पुलिस ने ढाबों पर चैकिंग की थी। शहर की सड़कें देर रात असामाजिक तत्वों के भरोसे चल रही हैं और देर रात में आम लोगों का निकलना मुश्किल हो चुका है। रास्ते में रोक कर बदमाश किसी के साथ भी लूट करने से नहीं चूकते और विरोध करने पर मारपीट को उतारू हो जाते हैं जिसके परिणाम में पिछले दिनों हीरामिल क्षेत्र में एक युवक की हत्या हो चुकी है। आज की स्थिति यह है कि शहर के बाहरी मार्गों से रात 12 बजे बाद निकलना खतरनाक हो गया है।



पुलिस की गश्त बिल्कुल नहीं होती और सूने क्षेत्रों में बदमाश डेरा जमाए रहते हैं और खुले मार्गों पर शराबखोरी कर नशे की हालत में उत्पात मचाते और यहाँ से गुजरने वाले पैदल राहगीर या वाहन चालक को रोक कर मारपीट शुरू देते हैं और उसने रुपए छीन लेते हैं। यदि कोई विरोध करता है तो उस पर चाकू या अन्य हथियारों से हमला कर घायल कर देते हैं। रात के समय पुलिस की गश्त ढीली पड़ चुकी है और अब पुलिस ने बदमाशों के मकान तोडऩा भी बंद कर दिए हैं। ऐसे में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को रात के समय बदमाशों की धरपकड़ का अभियान शुरू कर देना चाहिए।

Share:

  • Corona से सैकड़ों मरे, 50 हजार का आवेदन देने के लिए लगी कार्यालयों पर भीड़

    Sat Nov 27 , 2021
    उज्जैन। कोरोना की दूसरी लहर में सैकड़ों लोगों की मौत हुई और अधिकांश के पास कोरोना की बीमारी के प्रमाण पत्र नहीं हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग अपनी गुहार लेकर सहायता हेतु लगे शिविरों में पहुँच रहे हैं। इन शिविरों में भारी भीड़ है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर बृहस्पति भवन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved