img-fluid

राहुल और प्रियंका लगातार देशहित के लिए काम कर जनता की आवाज उठाते रहेंगे – रॉबर्ट वाड्रा

November 18, 2025


इंदौर । रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने कहा कि राहुल और प्रियंका (Rahul and Priyanka) लगातार देशहित के लिए काम कर (Will continue to work for the Welfare of the Country) जनता की आवाज उठाते रहेंगे (Raise the voice of the People) ।


  • कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने दावा किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी रुकने वाले नहीं हैं। वे निडर होकर जनता के मुद्दों को उठाते रहेंगे। इंदौर में रॉबर्ट वाड्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम जीत जाते तो सभी कहते कि राहुल गांधी पीएम बनने वाले हैं, लेकिन चुनाव में मिली हार से अचानक से उन्हें दोष दिया जा रहा है। एक व्यक्ति इतनी मेहनत कर रहा है और सारा दोष उन्हें दिया जा रहा है। ये ठीक नहीं है।

    उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका ने अपने बड़ों से सीखा है। उन्होंने कई जीत और हार देखी हैं। जीत और हार का उन पर कोई असर नहीं पड़ता, उनका ध्यान देश की प्रगति और भारत को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनाए रखने पर है। पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। राजनीति इस परिवार के खून में है। देश और उसकी जनता के प्रति उनका प्रेम अटूट है। आप उन पर चाहे जितना भी आरोप लगाएं, वे निडर हैं। वे लगातार देशहित के लिए काम करते रहेंगे और जनता की आवाज उठाते रहेंगे। राहुल गांधी मजबूती के साथ वापस आएंगे। चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वोटरों का मानना है कि जिस सरकार को बनाने के लिए वोट किया, वह हार गई, दूसरी पार्टी जीत गई। मतदान किसी और के लिए किया गया, लेकिन परिणाम किसी और के पक्ष में आया। मीडिया को कंट्रोल किया गया है, कोई कुछ नहीं दिखा रहा है।

    बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यह चुनाव बिल्कुल सही नहीं था, इसलिए नहीं कि वे जीत गए। ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया। लोगों को लगता है कि अनियमितताएं हुई हैं। आप देखेंगे कि हर कोई कह रहा है कि ज्ञानेश कुमार भाजपा की ‘बी-टीम’ हैं या उनसे जुड़े हैं। इस चुनाव ने लोगों का विश्वास हिला दिया है। लोग इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव आयोग निष्पक्ष होकर काम करना शुरू नहीं करता, तब तक हम ऐसे ही चुनाव देखते रहेंगे, जिन पर लोगों का भरोसा नहीं रहता। मतदाताओं को लगता है कि उन्होंने वोट एक पक्ष को दिया है, लेकिन जीत किसी और की हो जाती है। लोग बाहर निकलेंगे और विरोध करेंगे। देशहित और प्रगति के लिए, चुनाव पूरी तरह से स्वच्छ, पारदर्शी और ईमानदार होने चाहिए।

    लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रही कलह पर कहा कि मैं लालू यादव से कई बार मिल चुका हूं और उनके पूरे परिवार का सम्मान करता हूं। मैं उनके अंदरूनी मामलों पर कोई खास टिप्पणी नहीं कर सकता क्योंकि मुझे असलियत की जानकारी नहीं है। सत्ता व राजनीति को किनारे रखते हुए परिवार को एकजुट रखना जरूरी है। मैं कई वर्षों से परेशान रहा हूं, लेकिन मैंने कभी देश छोड़ने के बारे में नहीं सोचा। हम एकजुट हैं और हमें यह लड़ाई लड़नी होगी। उनके परिवार के लिए मैं बस इतना कहूंगा कि चुनाव जीतना या हारना अलग बात है, लेकिन परिवार को एकजुट रहना चाहिए।

    राहुल गांधी की टीम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह राहुल का फ़ैसला है कि वह अपनी टीम बदलना चाहते हैं या नहीं। मैं उनकी टीम की ओर से नहीं बोल सकता । मैं जमीनी स्तर पर काम करता हूं, चाहे वह धार्मिक यात्राओं के दौरान हो या सेवा कार्यों के माध्यम से। मैं कई लोगों से मिलता हूं, इसलिए मैं उन्हें बता सकता हूं कि किन बदलावों की जरूरत है और लोग क्या सोच रहे हैं। मुझे पता है कि मेरा परिवार निडर है । वे देशहित में काम करते रहेंगे।

    Share:

  • संवैधानिक संस्थाएं आज “सेंधमारी” का शिकार हैं - सचिन पायलट

    Tue Nov 18 , 2025
    टोंक । सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा कि संवैधानिक संस्थाएं (Constitutional Institutions) आज “सेंधमारी” का शिकार हैं (Are victims of “Breach” Today) । टोंक में आयोजित कांग्रेस के बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिन पायलट ने एक बार फिर भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद और संवैधानिक संस्थाओं की सेहत पर तीखी टिप्पणी की । भारत को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved