बड़ी खबर

टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा कर रहे राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर का तंज

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद केंद्रींय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ों यात्रा पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि “राहुल गांधी टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में वो कभी हिन्दू आतंकवाद की बात करते थे, कभी भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा रखने वालों के साथ जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में खड़े होते थे. हालांकि, अब इसके बाद वीर सावरकर के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं.

इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि “कांग्रेस की यही मानसिकता है. ये एक परिवार से कभी आगे नहीं बढ़ पाए हैं. न बढ़ पाएंगे. ये लोग नहीं जानते कि गुजरात का मॉडल विकास का नंबर 1 मॉडल है. उन्होंने बताया कि गुजरात की गली-गली में बीजेपी की गूंज है. कांग्रेस केवल टोपियों की राजनीति करती है. विकास पर कभी बात नहीं करती है. कांग्रेस ने बांटों और राज करो की राजनीति की है. अंग्रेज चले गए मगर कांग्रेस को छोड़ गए. कांग्रेस हमेशा जाति, धर्म और संप्रदायपर वोट मांगती है.


वहीं, बीजेपी सुशासन, विकास, गरीब कल्याण और ईमानदारी पर विश्वास करती है. यही बीजेपी की पहचान हैं.इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने मांडवी में आयोजित जनसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद प्रदेश में ही नहीं देशभर में दोगुने से ज्यादा डॉक्टर बनने शुरु हो गए. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने जो 8 साल में किया वो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में देश को पीएम नरेंद्र चला रहे हैं और यहां सीएम भूपेंद्र राज्य चला रहे हैं. यह डबल इंजन की सरकार है, यहां बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी.

मांगरोल में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर गुजरात दंगा मुक्त है तो यह बीजेपी की सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के कारण हुआ है. मोदी सरकार ने पूरे देशभर में एक ही मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है. गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास है. गुजरात जितना आगे बढ़ेगा, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा.

Share:

Next Post

इसरो ने भारत के पहले निजी रॉकेट 'विक्रम-एस' का श्रीहरिकोटा में सफल प्रक्षेपण किया

Fri Nov 18 , 2022
नई दिल्ली । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में (In Sriharikota, Andhra Pradesh) सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से (From Satish Dhawan Space Center) भारत के पहले निजी रॉकेट (India’s First Private Rocket) ‘विक्रम-एस’ (‘Vikram-S’) का सफल प्रक्षेपण किया (Successfully Launched) । यह स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा बनाया गया है, जिसके मिशन […]