
पुणे: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शुक्रवार को पुणे (Pune) के दौरे पर हैं. उनकी सुरक्षा (Security) को लेकर पुलिस (Police) ने पुणे के वारजे इलाके में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक युवक के पास से पिस्तौल (Pistol) और एक जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किया. पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. युवक की पहचान 21 वर्षीय सागर मुंडे (Sagar Munde) के रूप में हुई है.
दरअसल, गृह मंत्री आज पुणे के खडकवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में थोरले बाजीराव पेशवा की अश्व सवार प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.
अमित शाह के साथ इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे. एनडीए परिसर में थोरले बाजीराव पेशवा की भव्य अश्वारूढ़ प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसका अनावरण आज किया जाएगा. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह प्रशिक्षु कैडेटों और सैन्य अधिकारियों से संवाद भी करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved