img-fluid

मध्यप्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर जारी, बदनावर में मकान ढहा

August 30, 2020

  • एक ही परिवार के 4 लोग घायल , मलबे में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका

भोपाल मध्यप्रदेश में एक बार फिर से पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से भोपाल होशंगाबाद छिंदवाड़ा सिवनी रायसेन खरगोन धार इंदौर जबलपुर नरसिंहपुर मंडला एवं शाजापुर सहित प्रदेश भर के कई जिलों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है । ओमकारेश्वर भदभदा बरगी एवं तवा डैम सहित प्रदेशभर के लगभग सभी डेमो के गेट खोल दिए गए हैं। बांध का पानी भरने से कई गांव जलमग्न हो गए हैं। प्रदेश के 411 गांव तो पूरी तरह जलमग्न है। इधर सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि धार जिले के बदनावर में लगातार हो रही रही भारी बारिश के कारण एक मकान भरभरा कर जमींदोज हो गया है। मकान गिरने से एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है , जहां कई लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव टीम पहुंच गई है। मलबा हटाने का काम जारी है। मकान के मलबे में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

सीएम शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे, पीएम को दी जानकारी

भोपाल में सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास को अपना कंट्रोल रूम बना चुके सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई बाढ़ ग्रस्त जिलों का हवाई सर्वे किया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि बाढ़ ग्रस्त पीड़ितों की मदद करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश से मची तबाही की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को भी दी है।

भोपाल में 14 साल का रिकॉर्ड टूटा

प्रदेश की राजधानी भोपाल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है । राजधानी भोपाल जिले में अब तक 1110 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ ग्रस्त जिलों में सेना और एनडीआरएफ की टीमें पीड़ितों को बचाने में जुटी हुई है। वायुसेना के 5 हेलीकॉप्टर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं । अब तक 8000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा चुका है।

Share:

  • इन तारीखों में बंद रहेंगे बैंक, वक्त पर निपटा लें अपने सारे काम

    Sun Aug 30 , 2020
    मंगलवार से नए महीने यानी सितंबर की शुरुआत हो रही है. अगर आपको अगले महीने बैंक में काम है तो आपको ये बात जान लेनी चाहिए कि इस महीने में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे. इससे आपको बैंक के काम समाप्त करने में आसानी होगी. सितंबर के महीनों में ज्यादा सार्वजनिक अकाश नहीं हैं, लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved