
नई दिल्ली । राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले (Jalore District) में अज्ञात हमलावरों ने एक पुजारी की हत्या (murder) कर दी। बागोड़ा के थानाधिकारी सदर सिंह ने बताया कि घटना धुमंडिया गांव की है जहां अज्ञात हमलावरों ने एक छोटे मंदिर में अकेले रहने वाले पुजारी पर हमला किया। अधिकारी के अनुसार शुरूआती जांच के अनुसार हमलावर चोरी की मंशा से मंदिर परिसर में घुसे और पुजारी नंदूराम (70) से मारपीट की जिसमें उनकी मौत हो गई।
कुछ मीडिया रिपोर्टस में बताया जा रहा है कि ‘पुजारी नंदूराम मंदिर के नजदीक एक झोपडी में रहते थे। झोपड़ी के अंदर ही उनकी हत्या की गई है। डीएसपी (भिनमाल), शंकर लाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पुजारी का पोस्टमार्टम किया गया था और उसके बाद उनके परिजनों को उनका शव सौंपा गया है। आरोपी को पकड़े के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved