img-fluid

रजत पाटीदार नहीं कर सकते कप्तानी, RCB का नया कप्तान होगा ये खिलाड़ी

May 14, 2025

डेस्क: IPL 2025 में RCB के सितारे बुलंदी पर है. लीग के पॉइंट्स टेबल में फिलहाल वो जहां पर है, वहां से उसके प्लेऑफ खेलने के आसार पूरे हैं. और, ये सब मुमकिन हुआ रजत पाटीदार की कप्तानी, उनकी लीडरशिप में. RCB के लिए जब सब अच्छा चल रहा था तभी भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते IPL 2025 पर ब्रेक लग गया. अब जब एक हफ्ते के विराम के बाद लीग दोबारा से शुरू हुई है तो ऐसी खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने नए कप्तान की अगुवाई में खेलना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कप्तान रजत पाटीदार को चोटिल बताया जा रहा है.

IPL 2025 की फिर से 17 मई से शुरूआत हो रही है. पहला मैच RCB और KKR के बीच है. इस मैच में इंजरी के चलते रजत पाटीदार के खेलने की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है. इंजरी के चलते रजत पाटीदार के सिर्फ IPL 2025 में ही आगे खेलने पर नहीं बल्कि इंग्लैंड दौरे पर जाने के अरमान भी धूलते दिख रहे हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक रजत पाटीदार की उंगली में 3 मई को CSK के खिलाफ खेले मैच में चोट लग गई थी. चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ट्रेनिंग से दूर रहने की सलाह मिली थी. यही वजह है कि पहले उनके 9 मई को लखनऊ के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने पर तलवार लटक गई थी. हालांकि, इस बीच आईपीएल ही स्थगित हो गया. इससे रजत को रिकवर होकर मैदान पर लौटने का थोड़ा वक्त तो मिला, मगर उनके खेलने पर सस्पेंस अब भी बरकरार है.

IPL 2025 पर लगा ब्रेक हटने के बाद अब जब ये 17 मई से फिर से शुरू हो रहा है, तो इसका नया शेड्यूल भी आया है. नए शेड्यूल के मुताबिक 9 मई को होने वाला RCB और LSG का मैच अब 27 मई को होता दिखेगा. वहीं 17 मई को लीग के रिस्टार्ट के पहले ही मैच में RCB और KKR की टक्कर है. कहा तो यही जा रहा था कि पाटीदार को ट्रेनिंग से 10 दिन दूर रहने की हिदायत दी गई है. मगर लगता नहीं कि 3 मई को चोटिल हुए पाटीदार अब भी ठीक हो पाएं हैं. क्योंकि, उनकी इंजरी पर अब भी सस्पेंस बना है. ऊपर से RCB मैनेजमेंट भी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है.

Share:

  • PAK के दोस्त तुर्की पर ट्रेड स्ट्राइक... भारत से नहीं जाएगा मार्बल

    Wed May 14 , 2025
    उदयपुर। भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) में चल रहे तनाव के बीच पाक का साथ देने पर उदयपुर की मार्बल मंडी (Udaipur Marble Market) ने तुर्की से व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं. एशिया की सबसे बड़ी मार्बल मंडी उदयपुर (Udaipur) के व्यापारियों ने यह फैसला लिया है कि अब तुर्की  (Türkiye) से मार्बल नहीं मंगाएंगे. तुर्की से भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved