img-fluid

राजकुमार ने निभाया था खतरनाक किरदार, फोन में रखने लगे थे आतंकवादियों की तस्वीरें

June 12, 2025

मुंबई। साल 2017 में आई फिल्म ‘ओमर्टा’ (Omerta) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन क्रिटिक्स ने इसे काफी सराहा। तकरीबन 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 4.5 करोड़ रुपये का आसपास कमाए थे, लेकिन IMDb पर इसकी रेटिंग 7 से ज्यादा रही। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित थी। फिल्म में राजकुमार राव ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था। इस किरदार की तैयारी में राजकुमार राव इतने खो गए थे, कि उन्होंने कई बार कुछ ऐसी चीजें कीं, जिनसे वो खुद ही घबरा गए थे।

राजकुमार ने निभाया था आतंकवादी का किरदार
राजकुमार राव ने फिल्म में एक ब्रिटिश मूल के पाकिस्तानी आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभाया था। यह आतंकवादी 1994 में भारत में विदेशी पर्यटकों के अपहरण, 1999 के IC-814 प्लेन हाईजैक, और सबसे ज्यादा बदनाम साल 2002 में अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के किडनैप और हत्या जैसी घटनाओं में शामिल रहा था। राजकुमार राव ने इस किरदार की तैयारी करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और वह इस हद तक टेररिस्ट माइंडसेट वाले जोन में चले गए थे कि कुछ मौकों पर उन्हें खुद ही इसकी वजह से मुश्किल महसूस हुई।


फोन में रखने लगे थे आतंकवादियों की तस्वीरें
राजकुमार राव ने बताया कि इस किरदार को अच्छी तरह समझने और सीखने के लिए वह आतंकवादियों की बहुत सी तस्वीरें और वीडियो अपने फोन में रखा करते थे। एक बार राजकुमार राव से जब एयरपोर्ट पर अचानक जांच के लिए साइड में आने के लिए कहा गया तो अचानक उन्हें फोन में रखी इन तस्वीरों और वीडियोज का याद आया। उन्होंने किसी भी तरह शक होने से बचने के लिए बिना देर किए मौका पाकर वो तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए। इतना ही नहीं, उनके दिमाग में यह किरदार पूरी तरह बैठ गया था।

एक्टर पर ऐसा हावी हो गया था यह किरदार
राजकुमार राव ने अपनी एक दूसरी फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि ‘ओमर्टा’ का किरदार उन पर हावी होने लगा है, इस बात का अहसास उन्हें तब हुआ जब उन्होंने एक आतंकवादी हमले की क्लिप देखी और उनका इसे देखकर पहला रिएक्शन यही था कि ‘अच्छा हुआ’, राजकुमार राव ने बताया कि उनका पहला रिएक्शन यही था कि मैं यह क्या कह रहा हूं। एक्टर ने बताया कि उन्होंने उस दिन से अपने किरदार को छोड़ने पर काम किया। बता दें कि यह फिल्म विवादित कारणों से ‘कनाडा’ में रिलीज नहीं हुई थी।

Share:

  • बंगाल हिंसा में सांप्रदायिक एंगल होने का आरोप, शुभेंदु अधिकारी ने पुलिस से की ये अपील

    Thu Jun 12 , 2025
    कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दक्षिण 24 परगना (Parganas) में हिंसा (Violence) के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। बुधवार को यहां पुलिस (Police)  और असामाजिक तत्वों (Anti-social Elements) के बीच झड़प हुई थी। भाजपा नेता और नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने हिंसा में सांप्रदायिक एंगल (Communal Angle) होने का आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved