img-fluid

जम्मू कश्मीर में राज्यसभा चुनाव के नतीजे आए, नेशनल कॉन्फ्रेंस को 3, बीजेपी को एक सीट पर जीत

October 24, 2025

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है. चार में से तीन सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि चौथी सीट बीजेपी ने जीती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान, सज्जाद अहमद किचलू और शमी ओबेरॉय चुनाव जीते हैं जबकि चौथी सीट पर बीजेपी के सत शर्मा की जीत हुई है. सत शर्मा को 32 वोट मिले हैं. सत शर्मा मौजूदा समय में जम्मू कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष हैं.

पार्टी बयान के मुताबिक, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान ने जीत दर्ज की है. उन्हें 58 वोट मिले. नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान का मुकाबला बीजेपी के अली मोहम्मद मीर से था. दूसरी सीट पर एनसी के सज्जाद अहमद किचलू का मुकाबला बीजेपी के राकेश महाजन से था. चुनाव में कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन किया था. मालूम हो कि फारुख अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला विजयी उम्मीदवारों को बधाई देने के लिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में मौजूद हैं. चारों राज्यसभा सीटों पर नतीजों के ऐलान के बाद उमर अब्दुल्ला श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करेंगे.


जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों क बधाई देते हुए कहा कि मेरे सहयोगियों चौधरी मोहम्मद रमजान साहब, सज्जाद किचलू और शमी ओबेरॉय को राज्यसभा चुनाव में उनकी जीत पर हार्दिक बधाई. वे संसद में जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने की नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके लिए बधाई.

बता दें कि राज्यसभा की कुल चार सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की थीं. इनमें दो सीटों पर अलग-अलग मतदान हुआ, जबकि बाकी दो सीटों पर सामान्य अधिसूचना के तहत चुनाव कराए गए. बता दें कि इन चारों सीट पर शुक्रवार को ही चुनाव हुआ था.

Share:

  • Hyderabad-Bengaluru highway, with a bus catching fire after colliding with a motorcycle, 20 killed

    Fri Oct 24 , 2025
    Kurnool: A tragic road accident occurred early Friday morning in the Chinnatekur area of ​​the Kallur division in Kurnool district. A Kaveri Travels bus traveling from Hyderabad to Bengaluru suddenly caught fire. The accident was so devastating that the entire bus was reduced to ashes within minutes. Twenty people have died so far, with several […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved