बड़ी खबर

कर्नाटक सेक्स सीडी कांड सीबीआई को सौंपे जाने की मांग को लेकर अमित शाह से मिलेंगे रमेश जरकीहोली


नई दिल्ली । कर्नाटक सेक्स सीडी कांड (Karnataka Sex CD Scandal) केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे जाने की (Handing over to CBI) मांग को लेकर (To Demand) पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक (Former Minister and BJP MLA) रमेश जरकीहोली (Ramesh Jarkiholi) केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) से मिलेंगे (Will Meet) । रमेश जरकीहोली फिलहाल नई दिल्ली में हैं। अपनी इस मांग को लेकर वह पहले मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मिल चुके हैं।


जरकीहोली का कहना है कि सेक्स सीडी स्कैंडल उनके खिलाफ शिवकुमार और उनकी टीम द्वारा रची गई साजिश थी। उन्होंने कहा कि उनके पास इस संबंध में शिवकुमार के खिलाफ सबूत हैं और वे उन्हें सीबीआई को सौंप देंगे। उन्होंने हाल ही में बेलगावी यात्रा के दौरान अमित शाह को मामले के बारे में जानकारी दी थी। जरकीहोली के गृह मंत्री को दस्तावेज सौंपने की भी संभावना है। सूत्रों ने बताया कि वह नई दिल्ली के महाराष्ट्र भवन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात करेंगे। कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ चर्चा के बाद पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रमेश जरकीहोली की सीडी मामले को सीबीआई को सौंपने के संबंध में फैसला लिया जाएगा।

2021 के मार्च में जारी कथित सेक्स सीडी ने राज्य में भारी विवाद खड़ा कर दिया था। भारी शर्मिगी के बाद, कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जरकीहोली को हटा दिया। जरकीहोली ने कैबिनेट से राज्य में सत्ता में आने के लिए बीजेपी द्वारा चलाए गए ऑपरेशन लोटस में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। जद(एस) और कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के पतन में जरकीहोली सबसे आगे थे। इससे पहले, जरकीहोली के खिलाफ बलात्कार के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले में ‘बी रिपोर्ट’ दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि आरोप या अन्य आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है। वर्तमान में जरकीहोली राज्य में कैबिनेट पद की मांग कर रहे हैं।

Share:

Next Post

ओवैसी 'जिन्ना के दूसरे वैरिएंट' है, जानिए AIMIM चीफ पर किसने लगाया देश तोड़ने का आरोप

Fri Feb 3 , 2023
नई दिल्ली: भाजपा नेता जमाल सिद्दीकी (Jamal Siddiqui) ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) पर जमकर शब्द बाण चलाए हैं. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा (Minority Front) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी (National President Jamal Siddiqui) ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी, मोहम्मद अली जिन्ना के दूसरे वैरिएंट है. जमाल सिद्दीकी ने यह भी […]