मनोरंजन

इंडिगो एयरलाइन पर जमकर बरसे राणा दग्गुबाती, एक्टर ने लगाए ऐसे आरोप

नई दिल्‍ली। एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने इंडिगो एयरलान की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया है कि इंडिगो एयरलाइन (indigo airline) में लापरवाही बरती जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस एयरलाइन में फ्लाइट (flight in airline) के समय का सही पता चल पता है. लगेज खो जाते हैं और स्टाफ को भी किसी बात की कोई जानकारी नहीं रहती है.

राणा दग्गुबाती ने एयरलाइन पर निकाला गुस्सा
राणा दग्गुबाती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत (‘India) का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव इंडिगो 6ई. फ्लाइट का समय पता नहीं है. गुमशुदा लगेज का कुछ पता नहीं चल रहा है. स्टाफ को भी कोई जानकारी नहीं है? इससे बुरी चीज और क्या हो सकती है’.


क्लूलेस है एयरलाइन का स्टाफ
अलावा उन्होंने एयरलाइन के एक प्रमोशनल ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘हो सकता है कि इंजीनियर्स अच्छे हैं, लेकिन स्टाफ तो क्लूलेस हैं. आपको सबकुछ प्रॉपर तरीके से करने की जरूरत है’. हालांकि, इंडिगो एयरलाइन ने राणा दग्गुबाती को हुई असुविधा के लिए उनसे माफी मांग ली है. इंडिगो ने लिखा, “असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं. कृपया निश्चिंत रहें, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द आप तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है.”

साउथ फिल्मों की सफलता पर कही ये बात
राणा दग्गुबाती एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं. हाल ही में उन्होंने मौजूदा समय में सिनेमा जगत में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों की सफलता (success of films) को लेकर राणा ने बड़ी बात कही थी. साथ ही ये बताया है कि कुछ सालों पहले किस तरीके से उनकी फिल्मों को लेकर लोग अपनी राय रखते थे.

साउथ फिल्मों का उड़ाते थे मजाक
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने कहा, ‘मौजूद समय में हमारी फिल्में अच्छा प्रदर्शन जरूर कर रही हैं, लेकिन पांच साल पहले ऐसा माहौल था कि लोग साउथ फिल्मों का मजाक उड़ाया करते थे. लोग बोलते थे कि ये साउथ फिल्म है, इसे कौन देखा है. ऐसे में अब आप और हम सब इस बात के गवाह की किस तरह से साउथ फिल्में रन कर रही हैं.’

Share:

Next Post

राजस्थानः भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री पर साथ दिखे पायलट-गहलोत, समर्थकों में दूरी बरकरार!

Mon Dec 5 , 2022
जयपुर। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान (Rajasthan) में पहुंच चुकी है। इसके साथ ही यहां पर कांग्रेस (Congress) की तमाम अंदरूनी लड़ाइयों (internal battles) के सुलझने के आसार बनने लगे हैं। हालांकि ऐसा हो ही जाएगा यह यकीनी तौर पर कहना मुश्किल है। इसकी वजह है गहलोत और […]