मनोरंजन

आलिया भट्ट की चप्पल उठाने के पर ट्रोल हुए रणबीर, भड़के यूजर्स बोले- मंदिर के सामने…..

मुंबई (Mumbai) । आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) के निधन के बाद उनके घर सेलिब्रिटीज के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 75 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। शुक्रवार को करीना कपूर, सैफ अली खान (Kareena Kapoor, Saif Ali Khan), जया बच्चन, सैफ अली खान, काजोल, अजय देवगन सहित अन्य सेलिब्रिटीज पहुंचे। देर शाम रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt) परिवार की इस दुख की घड़ी में शामिल हुए। हालांकि रणबीर-आलिया का वीडियो सामने आने के बाद एक्टर को ट्रोल किया जाने लगा। यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि रणबीर ने आलिया की चप्पल उठाके वहां स्थित मंदिर के सामने रख दिया।

साथ पहुंचे आलिया-रणबीर
आलिया ने इस मौके पर सफेद रंग का आउटफिट पहना था। वहीं रणबीर ने सफेद टी-शर्ट और डेनिम पहना। आलिया सबसे पहले घर के अंदर प्रवेश करती हैं। वह बाहर सीढ़ी पर अपना चप्पल उतार देती हैं। उनके पीछे रणबीर आते हैं और वह उनका चप्पल उठाकर अंदर रख देते हैं। कई यूजर्स ने कहना शुरू कर दिया कि वहां मंदिर के सामने रणबीर ने चप्पल रखा है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

ट्रोल करते हुए यूजर्स ने लिखा
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आलिया ने मंदिर देखा इसलिए बाहर चप्पल रख दिया, चोपड़ा को दरवाजे पर एक जूते रखने वाला रैक रखना चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा, ‘वाइफ का चप्पल उठाना पब्लिसिटी है और मंदिर के सामने रख दिया। हिसाब बराबर।’ एक यूजर ने कहा, ‘चप्पल उठाकर मंदिर के सामने रखा दिया ये बहुत सही किया।’ एक ने कहा, ‘सबको चप्पल दिख रही है, उठाके रखी, पर ये नहीं दिख रहा आलिया ने बाहर क्यों उतारी है। रणबीर ने कैमरा देख के ऊपर रख दिया।’

ये हैं आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी है। फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी हैं। वहीं आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है। करण जौहर के निर्देशन वाली फिल्म के अन्य कलाकारों में रणवीर सिंह, जया बच्चन और धर्मेंद्र हैं।

Share:

Next Post

NCP की बैठक में शामिल नहीं हुए अजित पवार, और न स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है नाम

Sat Apr 22 , 2023
मुंबई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए NCP ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मगर इसमें वरिष्ठ नेता अजित पवार (Senior Leader Ajit Pawar) का नाम शामिल नहीं है। इससे पहले दिन में अजित पवार मुंबई में राकांपा की एक बैठक में शामिल नहीं हुए। इस तरह की घटनाओं से उनके पार्टी […]