img-fluid

रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 जल्द होगी रिलीज, शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार फिर लौटेगा

January 11, 2026

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा(Bollywood’s finest actress) रानी मुखर्जी(Rani Mukerji) अपनी दमदार भूमिकाओं(Powerful roles) के लिए हमेशा चर्चित रही(Always in the spotlight) हैं। उनके कई यादगार किरदारों में से एक है शिवानी शिवाजी रॉय(Shivani Shivaji Roy), जो फैंस के दिल में खास जगह(Holds a special place in the hearts of fans) रखता है। अब रानी मुखर्जी(Rani Mukerji) अपने इस किरदार के साथ ‘मर्दानी 3’(Mardaani 3) में वापसी करने जा रही हैं। फिल्म का पहले ऐलान(The film was announced earlier) 27 फरवरी के लिए किया गया था, लेकिन अब यशराज फिल्म्स(Yash Raj Films) ने इसे 30 जनवरी, 2026 को रिलीज़ करने का ऑफिशियल अपडेट दिया है।

‘मर्दानी 3’(Mardaani 3) साल 2014 में रिलीज़ हुई मर्दानी और 2019 की मर्दानी 2(Mardaani and Mardaani 2 of 2019) की कहानी का तीसरा पार्ट(Third part) होगी। फिल्म में रानी मुखर्जी फिर से निडर और साहसी कॉप की भूमिका निभाती नजर आएंगी। यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “वो नहीं रुकेगी, जबतक वो सबकी बचा नहीं लेती।” इस कैप्शन से ही फिल्म का थ्रिल और सस्पेंस साफ झलकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)


 

अगर पिछले पार्ट्स की बात करें तो मर्दानी (2014) का बजट 21 करोड़ था और फिल्म ने भारत में 47.32 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। IMDb पर फिल्म की रेटिंग 7.3 है। इसके पहले वीक का कलेक्शन 22.94 करोड़, दूसरे वीक 8.14 करोड़, तीसरे वीक 3.71 करोड़ और चौथे वीक लगभग 92.50 लाख रहा। इसके बाद आई मर्दानी 2 (2019), जिसे गोपी पुत्रन ने डायरेक्ट किया था, का बजट 27 करोड़ था और फिल्म ने भारत में 54.58 करोड़ की कमाई की। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। मर्दानी 2 का वीकली कलेक्शन क्रमशः 27.92 करोड़, 12 करोड़, 4.32 करोड़ और 1.86 करोड़ रहा।


  • फिल्म में रानी मुखर्जी का किरदार न सिर्फ साहस और न्यायप्रियता का प्रतीक है, बल्कि देश के लिए खतरनाक अपराधियों के खिलाफ उनकी लड़ाई दर्शकों को रोमांच और प्रेरणा देती है। ‘मर्दानी 3’ के रिलीज़ होते ही फैंस को शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी देखने का बेसब्री से इंतजार रहेगा। फिल्म की कहानी, एक्शन और रानी के दमदार परफॉर्मेंस के कारण यह साल की सबसे चर्चित और प्रत्याशित फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

    Share:

  • BLDC फैन का नया दौर: Victùra Airmotion के साथ सीलिंग फैन का स्मार्ट बदलाव

    Sun Jan 11 , 2026
    नई दिल्ली। तेज़ होती गर्मी, बढ़ते बिजली बिल और बदलती जीवनशैली के बीच अब सीलिंग फैन केवल एक साधारण जरूरत नहीं रह गया है। पहले जहाँ पंखों को सिर्फ गर्मी से राहत का साधन माना जाता था, वहीं आज उपभोक्ता ऐसे समाधान चाहते हैं जो कम बिजली में बेहतर ठंडक, शांति और स्टाइल—तीनों प्रदान करें। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved