विदेश

अमेरिका में ताबड़तोड़ फायरिंग, चार लोगों की मौत, संदिग्‍ध घायल

ओरेंज कालिफ। अमेरिका(America) में दक्षिण कैलिफोर्निया ऑफिस की बिल्डिंग पर बुधवार को हुई गोलीबारी (Firing) में एक बच्‍चे समेत चार लोगों की मौत (4 kill) हो गई है। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी इस पूरी घटना में घायल भी हुआ है। हालांकि पुलिस ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग (firing)करने वाले शख्‍स को पकड़ लिया है। उसको भी पुलिस(Police) की गोली लगी है और वो घायल है। दोनों को ही अस्‍पताल (Hospital) में भर्ती किया गया है। हालांकि, दोनों की हालत के बारे में अभी तुरंत कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। लेफ्टिनेंट जेनिफर अमत के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर हुई है। हालांकि अमत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस घटना के पीछे क्‍या वजह रही है। जिस जगह पर ये इमारत है वो एक बिजनेस इलाका है। वहां पर इश्‍योरेंस समेत काउंसलिंग सर्विस के दफ्तर हैं। पुलिस ने कहा कि अब कोई खतरा नहीं है।



आपको बता दें कि अमेरिका में इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं घटी है। पहले भी कई बार इस तरह की घटना में कई लोगों की मौत हो चुकी है। एक जानकारी के मुताबिक इसी वर्ष अब तक इस तरह की गोलीबारी की घटना में 447 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाला हमलावर भी शामिल है। इसके अलावा करीब 325 लोग अब तक इस तरह की घटना में घायल हुए हैं। आंकड़ों के मुताबिक इसी माह में अब तक अमेरिका में गोलीबारी की छोटी-बड़ी 47 घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें करीब 46 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
गौरतलब है कि अमेरिका में होने वाली इस तरह की घटनाओं के पीछे वहां का गन कल्‍चर सबसे बड़ी वजह है। वहां पर हथियारों की खरीद-फरोख्‍त पर कोई रोक नहीं है। इसलिए वहां पर हथियारों को हासिल करना कोई समस्‍या भी नहीं है। अमेरिका के गन कल्‍चर को कम करने के लिए हथियारों की खरीद-फरोख्‍त के नियमों में बदलाव करने को लेकर कई बार मांग भी उठी है, लेकिन इसका कोई खास नतीजा अब तक नहीं निकल सका है।

Share:

Next Post

CSK को लगा बड़ा झटका, IPL 2021 से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

Thu Apr 1 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इंटरनेशनल क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए आईपीएल 2021 से हटने का फैसला किया है। हेजलवुड यूएई में पिछले साल खेले गए आईपीएल में सीएसके […]