img-fluid

भारत में लॉन्च हुआ Ray-Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लास, आंखों से कर सकेंगे UPI पेमेंट

December 02, 2025

डेस्क: मेटा और रे-बैन ने मिलकर अपने नए स्मार्ट ग्लास Ray-Ban Meta (Gen 2) AI को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसमें पहले से ज्यादा शार्प 3K Ultra HD वीडियो, दोगुनी बैटरी लाइफ और अपग्रेडेड Meta AI फीचर्स मिलते हैं. नई जनरेशन में अल्ट्रावाइड HDR, 48 घंटे का पावर बैकअप केस और तेज चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है. कंपनी ने कई नए स्टाइल्स, लिमिटेड एडिशन कलर्स और हिंदी इंटरैक्शन जैसी शानदार फीचर्स दिए हैं. खास बात यह है कि जल्द ही UPI Lite पेमेंट भी सीधे ग्लासेस से किया जा सकेगा.b

इन स्मार्ट ग्लासेस की कीमत 39,900 रुपये से शुरू होती है और ये Ray-Ban India सहित देशभर के ऑप्टिकल रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे. Ray-Ban Meta Gen 2 को Wayfarer, Skyler और Headliner जैसे लोकप्रिय स्टाइल्स में लॉन्च किया गया है. इस साल के कलर ऑप्शंस में Shiny Cosmic Blue, Shiny Mystic Violet और Shiny Asteroid Grey शामिल हैं.

Meta AI अब और स्मार्ट हो गई है और “Hey Meta” कमांड से तुरंत जानकारी, सुझाव और क्रिएटिव प्रॉम्प्ट मिल जाते हैं. इसमें Conversation Focus फीचर भी जोड़ा गया है जो शोर वाले माहौल में भी आवाज को साफ सुनने में मदद करता है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन ग्लासेस में पूरा हिंदी इंटरैक्शन सपोर्ट मिलता है.


Meta AI ने हाल ही में Celebrity AI Voice फीचर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स अब Deepika Padukone की AI आवाज के साथ भी बातचीत कर सकते हैं. ग्लोबल लाइनअप में कई अन्य सेलिब्रिटी वॉयसेज भी उपलब्ध हैं. जल्द ही Ray-Ban Meta Gen 2 से सीधे UPI Lite पेमेंट करना भी संभव होगा. यूजर बस QR को देख कर कह सकेगा, “Hey Meta, scan and pay” और पेमेंट WhatsApp से जुड़े बैंक अकाउंट के माध्यम से हो जाएगा. यह फीचर रोजमर्रा के ट्रांजैक्शन को पहले से ज्यादा सरल और तेज बनाने के लिए लाया जा रहा है.

Ray-Ban Meta Gen 2 में 3K Ultra HD वीडियो कैप्चर और अल्ट्रावाइड HDR सपोर्ट मिलता है, जिससे वीडियो पहले से ज्यादा शार्प और स्टेबल बनते हैं. कंपनी ने दोगुनी बैटरी लाइफ का दावा किया है, जो अब 8 घंटे तक चल सकती है. ग्लासेस 20 मिनट में 50% तक फास्ट चार्ज हो जाते हैं और साथ दिया गया चार्जिंग केस 48 घंटे का अतिरिक्त बैकअप प्रदान करता है. हाइपरलैप्स और स्लो-मोशन जैसे नए कैप्चर मोड भी जल्द सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मिलेंगे.

Share:

  • गीता का प्रत्येक अध्याय ज्ञान, विज्ञान, दर्शन, योग और कर्तव्य की भावना से परिपूर्ण: CM मोहन यादव

    Tue Dec 2 , 2025
    इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव (Gita Mahotsav) और गीता जयंती के पावन अवसर पर एक बड़ी सौगात देते हुए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शासकीय क्षेत्र के पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नये गीता भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस तरह के गीता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved