टेक्‍नोलॉजी

Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro स्‍मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक स्‍मार्टफोन लांच कर रही है । अब Red Magic 6 सीरीज़ स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें दो स्मार्टफोन Red Magic 6 और Red Magic 6 Pro शामिल हैं। यह फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन से लैस हैं, जैसे स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले आदि। रेड मैजिक 6 और रेड मैजिक 6 प्रो मे कई रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन शामिल है, हालांकि कलर्स में आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। फोन के बैक पैनल पर Tencent Games ब्राडिंग की हुई है। रेड मैजिक 6 सीरीज़ अपने पिछले वर्ज़न की तरह एक्टिव कूलिंग फीचर के साथ आती है।

Red Magic 6 कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
Red Magic 6 की कीमत CNY 3,799 (लगभग 42,700 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें आपको 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, इसमें 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है, जिसकी कीमत CNY 4,099 (लगभग 46,000 रुपये) है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो हैं कार्बन फाइबर। वहीं, फोन के 12 जीबी + 128 जीबी कॉन्फिग्रेशन साइबर नियोन कलर ऑप्शन में आता है, इसके साथ फोन का टॉप-एंड मॉडल भी है 12 जीबी रैम + 156 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 (लगभग 49,500 रुपये) है।

Red Magic 6 Pro कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)



Red Magic 6 Pro के बेस 12 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,399 है। जबकि इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 4,799 (लगभग 54,000 रुपये) है। इसके अलावा फोन के 16 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (लगभग 59,600 रुपये) है। फोन में ब्लेक आइरन और आइस ब्लेड सिल्वर कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा रेड मैजिक 6 प्रा का एक ट्रांसपेरेंट एडिशन भी आता है, जिसकी कीमत CNY 5,599 (लगभग 63,000 रुपये) है, इसमें फोन का 16 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। फोन का एक 18 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत CNY 6,599 (लगभग 74,200 रुपये) है।

रेड मैजिक 6 सीरीज़ के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन चीन में शुरू हो चुके हैं, जो कि JD.com और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वहीं, फोन की सेल 11 मार्च से शुरू होगी।

Red Magic 6 खास फीचर्स (Special features)
बात करें फीचर्स की तो 6.8 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165 हर्ट्ज़ है, 500 हर्ट्ज़ सिंगल फिंगर टच सैम्पलिंग रेट है, 360 हर्ट्दड मल्टी-फिंगर टच सैम्पलिंग रेट है और 91.28 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। Nubia का डुअल-सिम (नैनो) रेड मैजिक 6 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित RedMagic OS 4.0 पर काम करता है। इसमें इस डिस्प्ले में 1,000,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो दिया गया है, इसके अलावा यह SGS high brush low smear और SGS Low Blue Light Eye Care सर्टिफाइड है। रेड मैजिक 6 फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है और इसमें Adreno 660 जीपीयू दिया गया है। यह फोन 12 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS3.1 स्टोरेज से लैस है।

कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो रेडमी मैजिक 6 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। रेड मैजिक 6 डुअल टच गेमिंग शोल्डर बटन के साथ आता है वही फोन के पिछले हिस्से पर लाइप-अप लोगो भी मौजूद है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ DTS X Ultra सपोर्ट और क्वालकॉम aptX मौजूद है। Nubia ने इसमें अधिक पावरफुल कूलिंग सिस्टम दिया है, जिसे ICE6.0 बताया गया है। इसमें 18,000-rpm हाई-स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन, कूलिंग कैनन एयर डक्ट, सुपरकंडक्टिंग कॉपर फॉइल, थर्मल जेल, ग्राफीन और वीसी हीट सिंक दिया गया है, जो फोन को लोड के तहत ठंडा रखता है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए Red Magic 6 स्‍मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड लेंस (Secondary camera ultra-wide lens) के साथ स्थित है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए बहुत छोटा-सा सेल्फी फ्रंट में स्थित किया गया है। फोन में 5,050 एमएएच की बैटरी भी 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ स्थित है।

Red Magic 6 Pro खास फीचर्स (Special features)
Red Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक नॉन-प्रो वेरिएंट के समान ही हैं। हालांकि, इसमें कुछ अंतर मौजूद हैं, जैसे 7 इंच लेयर मल्टी-डायमेंशनल कूलिंग सिस्टम, जिसमें 20,000-rpm हाई-स्पीड सेंट्रीफ्यूगल फैन दिया गया है। साथ ही इसमें 18 जीबी LPDDR5 रैम मौजूद है और स्टोरेज 512 जीबी तक UFS 3.1 है। इस फोन की बैटरी थोड़ी कम है 4,500एमएएच जिसके साथ आपको 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Share:

Next Post

Anurag ने तापसी के साथ हंसते हुए फोटो शेयर कर कहा-हमारे दुश्‍मनों को ढेर सारा प्‍यार

Sat Mar 6 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने ​फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के यहां पर बुधवार को आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में बुधवार यानी 3 मार्च को छापामारी कर बड़ी कार्रवाई की है। इन दोनों स्टार्स से आयकर विभाग ने दो दिनों तक लंबी पूछताछ की। कर चोरी का मामला फैंटम फ़िल्म्स […]