व्‍यापार

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 59 अंक फिसला सेंसेक्स

नई दिल्ली. सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन आज बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59.14 अंक नीचे 38310.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.07 फीसदी नीचे 7.95 अंकों की गिरावट के साथ 11300.45 के स्तर पर बंद हुआ.

तेजी के साथ कारोबारी दिन का अंत करने वाले शेयरों की बात करें तो आज टाटा मोटर्स, एल एंड टी, हिंडाल्को, टाइटन, इंफ्राटेल, अडाणी पोर्ट्स, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, आईओसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि दूसरे तरफ वहीं सन फार्मा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, आईटीसी, गेल, पावर ग्रिज, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और श्री सीमेंट के शेयर लाल निशान पर गिरावट के साथ बंद हुए. (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अब भूटान में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा, पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू

Thu Aug 13 , 2020
थिम्पू। भूटान ने पहला देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है। यह कदम कुवैत से भूटान आयी एक महिला द्वारा की गई यात्रा से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका में उठाया गया है। सरकार ने देश की लगभग 750,000 की आबादी के लिए घर पर रहने का निर्देश जारी किया है। देश में सभी स्कूल, कार्यालय […]