
नई दिल्ली। मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ताश के पत्ते उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं सिर्फ इतना ही नहीं इस पूरे वीडियो में रेमो (Remo D’Souza) हनी सिंह के गाने पर एक्सप्रेशन दे रहे हैं जिसे देखकर फैन्स को काफी मजा आ रहा है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
आपको बता दें कि रेमो ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि कुछ महीने पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण वह हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. और एक बार फिर से उन्हीं पूरी तरह स्वस्थ्य देखकर फैन्स को काफी अच्छा लग रहा है. जहां तक इस वीडियो की बात करें इसमें रेमो (Remo D’Souza) हनी सिंह और नुसरत भरुचा का सुपरहिट गाना Saiyaan Ji पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रेमो कभी ताश के पत्ते, तो कभी हेड फोन तो कभी आग जलाते हुए दिख रहे हैं. रेमो का स्टाइल फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved