
कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा घोषित लॉक डाउन की तिथियों में बार-बार बदलाव किए जाने को लेकर प्रदेश भाजपा हमलावर हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने इसे लेकर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है। वर्तमान सरकार ने एक महीने में पांच बार लॉक डाउन की तिथियों में बदलाव किया है। उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर अल्पसंख्यक तुष्टीकरण का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जब राम मंदिर का शिलान्यास होना है और देशभर में खुशियां मनाई जाएंगी, तब ममता बनर्जी की सरकार ने जान-बझकर लॉक डाउन लगाया है। जबकि दो अगस्त को पहले लॉक डाउन लगाया गया था लेकिन ईद होने के कारण राज्य सरकार ने उस तारीख को लॉक डाउन खत्म कर दिया।
उन्होंने कहा कि ममता की सरकार नए सिरे से बंगाल में सांप्रदायिकता का बीज बो रही है। सिन्हा ने कहा कि बंगाल की आम जनता ममता को इसका जवाब देगी। उन्होंने कहा कि ममता जान-बूझकर सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही हैं ताकि लोग भ्रमित हों लेकिन आम लोग ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने की घटना पर ध्यान केंद्रित करके बैठे हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved