img-fluid

बहन की शादी में ऋषभ पंत ने गाया ये गाना, धोनी ने पत्नी के साथ गाकर लूटी महफिल

  • March 13, 2025

    मुंबई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन की शादी बीते दिने यानी बुधवार को मसूरी में संपन्न हुई। एमएस धोनी को इस शादी में खूब मस्ती करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने खूब नाचते-गाते हुए जश्न मनाया। ऋषभ पंत और सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ डांस करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही उनके कई और वीडियो भी वायर हो रहे हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Reals (@thisisreals)

    ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी का यही वाला रूप देखने को मिला. पहले उनके डांस के वीडियो वायरल हुए और अब धोनी सिंगर बनकर छाए हैं. धोनी ने शादी में अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गाया. उन्होंने लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत के साथ ताल से ताल मिलाया. अब जब ‘थाला’ गा रहे हों तो ‘चिना थाला’ यानी सुरेश रैना कैसे पीछे रह सकते थे. लिहाजा, उन्होंने भी सुरों के बाण चलाकर जबरदस्त समां बांधा.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Reals (@thisisreals)


    लड़की के भाई ऋषभ पंत ने गाया ये गाना
    ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत की हस्तियों में धोनी, रैना, पृथ्वी शॉ जैसे नामचीन चेहरे पहुंचे. शादी में धोनी, रैना से गाना गवाने की जिम्मेदारी सिंगर हार्डी संधू ने निभाई. हालांकि, उन्होंने इस सिलसिले की शुरुआत पहले लड़की के भाई से ही की. लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत ने ‘तू जाने ना’ गाना गाया.



    धोनी ने पत्नी के साथ मिलाए ताल से ताल
    इसी मौके से एक और वीडियो वायरल हुआ, जो कि धोनी और उनकी पत्नी का क्लोज अप था. इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि दोनों पति-पत्नी किस मस्ती के साथ ना सिर्फ ‘तू जाने ना’ गाने को गा रहे हैं बल्कि लड़की के भाई के साथ ताल से ताल भी मिला रहे हैं.

    ‘चंदा मेरे या मेरे या’… गाकर रैना ने जमाया रंग
    लड़की के भाई और थाला के बाद चिना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना के गाने की भी बारी आई. और, उन्होंने हार्डी संधू के साथ ‘चंदा मेरे या मेरे या’ गाने को गाकर शादी में समां बांधने का काम किया.

    ऋषभ पंत की बहन की शादी से गाने के इन वीडियो के सामने आने से पहले धोनी-रैना के डांस के वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुए थे. बहरहाल, इस शादी के बाद धोनी का सारा फोकस अब IPL पर होगा, जिसका 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. धोनी इस बार भी बतौर खिलाड़ी CSK की जर्सी में नजर आएंगे.

    Share:

    ICC Rankings Updates: ICC वनडे रैंकिंग में हिटमैन रोहित शर्मा का जलवा, किंग कोहली फिसले

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्ली । पाकिस्तान की मेजबानी (hosted by Pakistan)में खेली गई आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम(Indian Team) और खिलाड़ियों ने जमकर(The players fiercely) धूम मचाई. 9 मार्च को दुबई में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved