मुंबई। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बहन की शादी बीते दिने यानी बुधवार को मसूरी में संपन्न हुई। एमएस धोनी को इस शादी में खूब मस्ती करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने खूब नाचते-गाते हुए जश्न मनाया। ऋषभ पंत और सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ डांस करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान का एक वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही उनके कई और वीडियो भी वायर हो रहे हैं।
View this post on Instagram
ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी का यही वाला रूप देखने को मिला. पहले उनके डांस के वीडियो वायरल हुए और अब धोनी सिंगर बनकर छाए हैं. धोनी ने शादी में अपनी पत्नी साक्षी के साथ गाना गाया. उन्होंने लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत के साथ ताल से ताल मिलाया. अब जब ‘थाला’ गा रहे हों तो ‘चिना थाला’ यानी सुरेश रैना कैसे पीछे रह सकते थे. लिहाजा, उन्होंने भी सुरों के बाण चलाकर जबरदस्त समां बांधा.
View this post on Instagram
लड़की के भाई ऋषभ पंत ने गाया ये गाना
ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत की हस्तियों में धोनी, रैना, पृथ्वी शॉ जैसे नामचीन चेहरे पहुंचे. शादी में धोनी, रैना से गाना गवाने की जिम्मेदारी सिंगर हार्डी संधू ने निभाई. हालांकि, उन्होंने इस सिलसिले की शुरुआत पहले लड़की के भाई से ही की. लड़की के भाई यानी ऋषभ पंत ने ‘तू जाने ना’ गाना गाया.
‘चंदा मेरे या मेरे या’… गाकर रैना ने जमाया रंग
लड़की के भाई और थाला के बाद चिना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना के गाने की भी बारी आई. और, उन्होंने हार्डी संधू के साथ ‘चंदा मेरे या मेरे या’ गाने को गाकर शादी में समां बांधने का काम किया.
ऋषभ पंत की बहन की शादी से गाने के इन वीडियो के सामने आने से पहले धोनी-रैना के डांस के वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुए थे. बहरहाल, इस शादी के बाद धोनी का सारा फोकस अब IPL पर होगा, जिसका 22 मार्च से आगाज होने जा रहा है. धोनी इस बार भी बतौर खिलाड़ी CSK की जर्सी में नजर आएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved