
इंदौर। आज सुबह रालामंडल (Ralamandal) इलाके में भीषण सडक़ हादसे (Road Accident) में पार्टी मनाकर लौट रहे कार (Car) में सवार युवक-युवतियां एक ट्रक (Truck) से जा भिड़े। हादसे में चार में से तीन कार सवारों की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल (Young woman Injured) है। मरने वालों में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) की बेटी और कांग्रेस (Congress) नेता का बेटा प्रखर कासलीवाल भी शामिल है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
सुबह करीब 5 बजे शहनाई गार्डन के सामने हुए इस हादसे में कार की भिडं़त एक ट्रक से हो गई। कार में 2 युवक और 2 युवतियां सवार थीं। हादसा इतना भीषण था कि कार का ड्राइवर साइड का हिस्सा बुरी तरह दब गया और सभी आगे की तरफ सवार उसमें फंस गए। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी तो पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे युवक-युवतियों को निकाला, जिनमें केवल एक युवती घायल निकलीं, जबकि दो युवक सहित एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी। जिस युवती की मौत हुई है, उसका नाम प्रेरणा पिता बाला बच्चन निवासी राजपुर जिला बड़वानी है। प्रेरणा के पिता वर्तमान विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन हैं।
प्रेरणा इंदौर में विजय नगर इलाके में रहकर एमबीए की पढ़ाई करती थी। परिजन उसके लिए रिश्ता भी खोज रहे थे। वहीं प्रखर पिता आनंद कासलीवाल निवासी मिलन हाइट्स लसूडिय़ा की भी मौत हो गई। प्रखर के पिता आनंद कासलीवाल मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता बताए जा रहे हैं। जिस तीसरे युवक की मौत हुई है, वह विष्णुपुरी का रहने वाला मनसंधु पिता हरविंदर है। वहीं इस घटना में अनुष्का नाम की युवती घायल हुई है, जिसे कार से निकालकर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। उसकी हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। सभी युवक-युवतियां इंदौर में पढ़ाई करते थे।
प्रखर का था जन्मदिन, कनाडिय़ा के फार्म हाउस से पार्टी कर लौट रहे थे
बताया जा रहा है कि कल हादसे में मृत प्रखर का जन्मदिन था, जिसके अवसर पर सभी लोग पार्टी करने के लिए बायपास स्थित कनाडिय़ा क्षेत्र के कोको फार्म में गए थे। देर रात तक सभी ने वहां पार्टी की और वहीं से लौट रहे थे, इस बीच हादसे का शिकार हो गए। बताया जाता है कि लौटते हुए प्रखर ही गाड़ी चला रहा था। हादसे को लेकर पुलिस का कहना है या तो नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ होगा या फिर कार अनियंत्रित हो गई होगी। कार को क्रेन की मदद से तेजाजी नगर थाने ले जाया गया है।
बेटी की मौत की खबर सुनकर पूर्व गृह मंत्री एमवाय पहुंचे, गांव ले जाएंगे शव
रालामंडल इलाके में हुए हादसे में मरने वालों की जैसे ही पहचान हुई तो पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया। प्रेरणा के बार में पुलिस को जैसे ही पता चला कि वह पूर्व मंत्री की बेटी है तो पुलिस ने उनके घर फोन लगाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूर्व मंत्री बाला बच्चन रिश्तदारों के साथ इंदौर पहुंचे और बेटी के शव को पोस्टमार्टम के बाद राजपुर के पास उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved