डेस्क: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही है. उसके सामने 24 साल में पहली बार क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच मुंबई में तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है. मैच शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बुरी खबर सुनाई, जिसने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. भारतीय कप्तान ने टॉस के बाद खुलासा किया कि मुंबई टेस्ट में उनकी जगह मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बुमराह ठीक नहीं हैं. लेकिन बीसीसीआई सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकरी दी है. उसने बताया है बुमराह को वायरल इलनेस है, जिससे वह पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी बुमराह ने हल्की ट्रेनिंग की थी. अब बुमराह के नहीं होने से भारतीय टीम की टेंशन जरूर बढ़ गई है.
टीम पहले ही सीरीज में दो मुकाबले हार चुकी है और अब उसे आखिरी मैच में अपनी लाच बचानी है. लेकिन बुमराह की जगह लेने वाले मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं. वो विकेट चटकाने में असफल रहे हैं. अगर वह मुंबई में भी विकेट नहीं ले पाते हैं तो भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं. वहीं अगर इस मैच में हार मिलती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत को भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved