खेल बड़ी खबर

कोहली-धोनी से ज्यादा हुई रोहित शर्मा और जडेजा की सैलरी

नई दिल्‍ली । आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए 8 टीमों ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), एमएस धोनी (MS Dhoni), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ऋषभ पंत (Ravindra Jadeja and Rishabh Pant) को उनकी टीमों द्वारा रिटेन करने का फैसला लिया गया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं एमएस धोनी को 12 करोड़ रुपये में सीएसके ने रिटेन किया। विराट कोहली को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।


रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सैलरी देखें तो ये चौंकाने वाला है कि सीएसके को 4 बार IPL जिताने वाले धोनी को रविंद्र जडेजा से कम रुपये में रिटेन किया है। वहीं विराट कोहली की सैलरी भी रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत से कम हैं। धोनी और विराट दोनों को इन खिलाड़ियों से कम रुपये में रिटेन किया गया। विराट कोहली को 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है।

गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में मेगा ऑक्शन होगा। जिन स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है उसमें हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, राशिद खान, शिखर धवन, फाफ डु प्लेसिस, बेन स्टोक्स प्रमुख हैं। नए नियमों के मुताबिक आईपीएल की मौजूदा 8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती थी। आईपीएल की पुरानी टीमों के लिए मेगा ऑक्शन में पर्स 90 करोड़ रुपये तक का है।

Share:

Next Post

KBC में परिवार के सवालों से घिरे अमिताभ बच्चन, पत्‍नी के सामने देखने लायक था चेहरा

Wed Dec 1 , 2021
मुंबई। पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun banega crorepati 13) के 1000वें एपीसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता (daughter Shweta )और नातिन नव्या नवेली नंदा (granddaughter Navya Naveli Nanda) हॉट सीट (Hot Seat) पर नजर आएंगी. शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें जया बच्चन (jaya Bachchan) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए […]