नई दिल्ली । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के लिए कप्तान और बल्लेबाज(Captain and batsman) के तौर पर दुबई का मैदान (Dubai grounds)खूब रास आता है। वे यहां कप्तान (Captain)के तौर पर तीन बड़े खिताब जीत चुके हैं और अच्छी बात यह रही है कि उन तीनों फाइनल्स में रोहित शर्मा का बल्ला चला है। रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप, आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है। इतना ही नहीं, वनडे क्रिकेट में तो वे यहां एक मुकाबला तक नहीं हारे हैं। ये दर्शाता है कि रोहित को ये मैदान कितना रास आता है।
हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2018 में एशिया कप इसी मैदान पर जीता था, जब भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। इसके दो साल बाद 2020 में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को यहां आईपीएल की पांचवीं ट्रॉफी जिताई थी। इसके बाद 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इतना ही नहीं, इन तीनों टूर्नामेंट के फाइनल में रोहित शर्मा अपनी टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे हैं। हालांकि, प्लेयर ऑफ द मैच उनको सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिला है।
एशिया कप 2018 के फाइनल में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली थी, जबकि आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए थे। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित के बल्ले से 76 रनों की पारी निकली। इस तरह कहा जा सकता है कि रोहित शर्मा के लिए ये मैदान काफी लकी है। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वे इस मैदान पर ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए हैं। इस मैदान पर आगे शायद उनको खेलने का मौका भी ना मिले, क्योंकि यहां अक्सर एशिया कप के मैच होते हैं और आने वाले समय में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved