नई दिल्ली। 29 जून 2024, आज से ठीक एक साल पहले टीम इंडिया (Team India) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 7 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसी के साथ भारत ने 11 साल से चले आ रहे ICC ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म किया। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व टी-20 और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर बड़ा खुलासा (Big Reveal) किया है।
रोहित शर्मा ने बताया कि फाइनल मैच से एक रात पहले वह घबराहट की वजह से ठीक से सो नहीं पाए थे। रोहित ने कहा कि 13 साल का समय बहुत लंबा होता है। ज्यादातर खिलाड़ियों का करियर भी 13 साल का नहीं होता। इसलिए, वर्ल्ड कप जीतने के लिए इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। मैंने आखिरी बार 2007 में वर्ल्ड कप जीता था। मेरे लिए, इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती थी।
उन्होंने कहा कि मैं पूरी रात सो नहीं पाया। मैं सिर्फ वर्ल्ड कप के बारे में ही सोचता रहा। मैं नर्वस था। मैं अपने पैरों को महसूस नहीं कर पा रहा था। मैं इसे जाहिर नहीं करता, लेकिन अंदर से मैं बहुत ज्यादा घबराया हुआ था। हमें सुबह 8:30 या 9 बजे के आसपास निकलना था, लेकिन मैं सात बजे उठा। अपने कमरे से मैं मैदान देख सकता था और बस उसे देखता रहा। मुझे याद है कि मैंने सोचा था दो घंटे में मैं वहां पहुंच जाऊंगा और चार घंटे में नतीजा सामने आ जाएगा। या तो कप यहां होगा या नहीं होगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली एनिवर्सरी के मौके पर रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved