img-fluid

भारतीय हॉकी महिला टीम को चीन से भी मिली हार, प्वाइंट्स टेबल के आखिर में रहना हुआ पक्का

June 29, 2025

डेस्क। FIH प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Hockey Women Team) का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। टीम को अब चीन (China) ने 3-0 से हरा दिया और इसी के साथ भारतीय महिला हॉकी टीम का प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में सबसे आखिरी स्थान पर रहना पक्का हो गया है। भारतीय टीम की एफआईएच प्रो लीग (FIH Pro League) के यूरोपीय चरण में यह लगातार सातवीं हार है और उसके 15 मैचों में 10 अंक है। टीम 2024-25 एफआईएच प्रो लीग के अपने आखिरी मैच में फिर से चीन के खिलाफ खेलेगी।

भारतीय हॉकी टीम अगर अपने आखिरी मैच में चीन को हरा भी देता है तब भी वह 12 अंक तक ही पहुंचेगा। भारत ऐसे में 2025-26 सेशन में एफआईएच प्रो लीग के दूसरे स्तर FIH नेशंस कप में रेलीगेट हो गया। इंग्लैंड 15 मैचों में 14 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। दूसरी तरफ जर्मनी को इंग्लैंड के खिलाफ 0-1 से हार का मुंह देखना पड़ा। वह भारत से प्वाइंट्स टेबल में एक स्थान ऊपर है।


भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाफ चेन यांग (21वें मिनट) और झांग यिंग (26वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किए, जबकि आनहुल यू (45वें मिनट) ने मैदानी गोल कर भारत के खिलाफ चीन को यादगार जीत दिलाई। भारत ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की और पहले क्वार्टर में चीन के सर्किल में पहुंच कर उसकी रक्षापंक्ति को कड़ी टक्कर दी। बलजीत कौर के पास तीसरे मिनट में मैच का पहला गोल करने का मौका था लेकिन उनका शॉट गोल-पोस्ट से बाहर चला गया। इसके एक मिनट बाद भारत को लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दीपिका ने दोनों मौकों को जाया कर दिया।

Share:

  • देश में पहली बार मोबाइल ऐप से हुई वोटिंग, बिहार नगर पालिका चुनाव में प्रयोग

    Sun Jun 29 , 2025
    पटना। बिहार (Bihar) नगरपालिका आम चुनाव (Municipal General Election) और उपचुनाव (By-Election) में चुनाव आयोग ने पहली बार मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए वोटिंग (Voting) कराई है। यह देश में पहला मौका है, जब मतदाताओं (Voters) ने घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए वोट डाले हैं। शनिवार को हुए मतदान में विदेश में बैठे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved