img-fluid

रोहित शर्मा की पत्नी ने खरीदा नया घर, इतने करोड़ है कीमत

January 08, 2026

नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने नया अपार्टमेंट खरीदा है. ये अपार्टमेंट उन्होंने मुंबई में लिया है, जिसकी कीमत 26.30 करोड़ रुपये हैं. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान की पत्नी ने अपनी नई प्रॉपर्टी प्रभादेवी में स्थित अहूजा टावर्स में खरीदी है, जो कि एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग है. इस बिल्डिंग को अहूजा कंस्ट्रक्शन ने डेवलप किया है. रितिका सजदेह के खरीदे नए अपार्टमेंट की कीमत तो करोड़ों में है ही, उसके अलावा उसमें कई खूबियां भी हैं.

रितिका सजदेह के खरीदे के नए अपार्टमेंट में क्या है खास?
अब सवाल है कि रितिका सजदेह के नए अपार्टमेंट की खूबियां क्या है? रितिका के नए अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,760.40 वर्ग फुट है और उसके साथ उसमें तीन कार पार्किंग के लिए जगह भी है. रितिका ने ये घर 12 दिसंबर 2025 को रजिस्टर कराया था. उन्हें ट्रांजैक्शन पर ₹1.31 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी और ₹30,000 का रजिस्ट्रेशन चार्ज लगा था.


  • रोहित की पत्नी ने किससे खरीदा नया घर?
    मिली जानकारी के मुताबिक , रितिका ने नया अपार्टमेंट अजिंक्य डीवाई पाटिल और पूजा अंजिंक्या पाटिल से खरीदा था. रितिका सजदेह ने कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट एंड एंटरटेनमेंट में स्पोर्ट्स मैनेजर के तौर पर काम किया है, जहां उन्होंने कई जाने-माने एथलीटों के लिए एंडोर्समेंट और ब्रांड एसोसिएशन संभाले थे.

    जहां खरीदा घर उस इलाके की खासियत
    प्रभादेवी शहर का इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, सेनापति बापट मार्ग, डॉ. एनी बेसेंट रोड और वेस्टर्न लाइन से अच्छे से जुड़ा हुआ है. साथ ही यहां से बांद्रा-वर्ली सी लिंक तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है. प्रभादेवी शहर के बिजनेस मुख्य तौर पर डिस्ट्रिक्ट और लाइफस्टाइल हब से जुड़े हैं.

    रोहित की IPL सैलरी भी घर की कीमत के आगे कम
    रितिका सजदेह के खरीदे अपार्टमेंट की कीमत 26.30 करोड़ रुपये हैै, जो कि रोहित शर्मा की आईपीएल सैलरी से कहीं अधिक हैं. रोहित शर्मा की आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रुपये है.

    Share:

  • MP: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से बहस और गाली-गलौज, पूर्व पार्षद व भाजपा नेता समेत चार पर मामला दर्ज

    Thu Jan 8 , 2026
    धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले में पूर्व पार्षद और भाजपा नेता सन्नी उर्फ विशाल राठौर सहित चार लोगों के खिलाफ वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी से विवाद करने पर मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि चेकिंग के दौरान जब एएसआई ने दस्तावेज दिखाने व चालानी कार्रवाई की बात कही, तो भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved