टेक्‍नोलॉजी

लॉन्च से पहले नजर आई रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक, शानदार दिख रहा लुक


नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड जल्द ही देश में एक और नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. नई एक मोस्ट अवेटेड मॉडल हंटर 350 (Hunter 350) होगा. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर बड़ा दांव लगा रही है जो कि इसकी सबसे सस्ती पेशकश होने जा रही है. नई बाइक लॉन्च से पहले हाल ही में स्पॉट किया गया है. हंटर 350 को अगस्त के दूसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. इसे लाइनअप में सबसे किफायती बाइक में से एक के रूप में रखा जाएगा और नई लॉन्च की गई TVS Ronin और Jawa बाइक्स जैसी बाइक्स से इसका मुकाबला होगा.

ऐसा होगा बाइक डिजाइन
हंटर 350 के कई डिजाइन और फीचर्स क्लासिक रीबॉर्न और Meteor 350 से मिलते जुलते होंगे. इसकी कलर स्कीम हाल ही में लॉन्च किए गए स्क्रैम 411 से प्रेरित हैं. इसमें आधुनिक पेंट योजनाओं के साथ एक रेट्रो डिजाइन है. बाइक में टू टोन फिनिश फ्यूल टैंक और नए डिजाइन किए गए एलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे.

इस तरह के होंगे फीचर्स
बाइक में सिंगल-पीस सीट देखने को मिलेगी, जो स्क्रैम 411 के समान दिखती है. वही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सिंगल पॉड यूनिट होगा. रॉयल एनफील्ड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम को एक वास्तविक एक्सेसरी के रूप में भी पेश कर सकता है. स्विच गियर Meteor 350 और Classic से लिया गया है. हंटर 350 के सभी लाइटिंग एलिमेंट सर्कुलर यूनिट हैं. अन्य चीजें जो आप नोटिस कर सकते हैं, वे हैं एक छोटा एग्जॉस्ट, ब्लैक-आउट इंजन केसिंग, आगे और साथ ही पीछे डिस्क ब्रेक और अन्य के बीच में फोर्क गाइटर.


थोड़ी हल्की होगी बाइक
इससे पहले लीक हुए दस्तावेज से यह भी पता चलता है कि मोटरसाइकिल मेटेओर और क्लासिक दोनों की तुलना में ऊंचाई और लंबाई में थोड़ी छोटी होगी. इसके अलावा, व्हीलबेस भी 1,370mm छोटा होगा. मेटेओर का व्हीलबेस 1,400mm है, जबकि क्लासिक का 1,390mm है. हंटर न केवल छोटा होगा, बल्कि इसका वजन 180 किग्रा होगा, जो अपनी समकक्ष मोटरसाइकिलों से थोड़ी हल्की होगी. छोटे डायमेंशन और हल्का वजन हंटर को राइडिंग के लिए ज्यादा कम्फर्टेबल बना देगा.

क्लासिक की तरह होगा इंजन
जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 349cc इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. बाइक का सिंगल सिलेंडर इंजन 20bhp तक पावर जनरेट कर सकता है. यह वही इंजन है जिसका इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड Royal Enfied Meteor 350 में किया जाता है. यह कंपनी की सबसे सस्ती और सबसे छोटी बाइक होगी.

Share:

Next Post

मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी धोखेबाज, मुर्दे के नाम पर शराब लाइसेंस

Sat Jul 23 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani’s) की बेटी जोइस ईरानी (Joyce Irani) को गोवा (goa) स्थित रेस्तरां के लिए मृत व्यक्ति के नाम पर शराब का लाइसेंस (liquor license) लेने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। बताया गया कि उन्होंने अपने कैफे सिली सोल्स कैफे एंड बार के लिए शराब का […]