
मास्को। रूस (Russia) ने शुक्रवार तड़के यूक्रेन (Ukraine) पर ताबड़तोड़ हमले किए। इसमें 8 मौतें हुईं और कीव के कई जिलों में आग की लपटें देखी गईं। इन इमारतों बिखरे मलबे में 35 लोग घायल हुए। कीव में सैन्य प्रशासन प्रमुख तैमूर तकाचेंको (Military Administration Chief Timur Tkachenko) ने कहा, आपात दल ने जवाब दिए लेकिन राजधानी में होने वाली तबाही को रोका नहीं जा सका।
रूस ने 430 ड्रोन व 18 मिसाइलें छोड़ीं
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा, हमले में रूस ने 430 ड्रोन व 18 मिसाइलें छोड़ीं। देश के अन्य क्षेत्रों में हुए इस हमले का निशाना कीव था। जेलेंस्की ने ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में कहा, यह सुनियोजित हमला लोगों और नागरिकों को यथासंभव अधिक नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया। अकेले कीव में ही दर्जनों अपार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित
उन्होंने कहा कि इस्कंदर मिसाइल के टुकड़ों से अजरबैजान दूतावास क्षतिग्रस्त हो गया। शहर बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है और हवाई सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय होने के बाद 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार रूसियों ने सूमी क्षेत्र में जिरकोन मिसाइल का इस्तेमाल किया।
कड़े प्रतिबंधों और अतिरिक्त पश्चिमी सैन्य समर्थन की मांग
जेलेंस्की ने कड़े प्रतिबंधों और अतिरिक्त पश्चिमी सैन्य समर्थन की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, “यूक्रेन इन हमलों का लंबी दूरी की ताकत से जवाब दे रहा है, और दुनिया को प्रतिबंधों के जरिए इन हमलों को रोकना चाहिए। रूस अभी भी तेल बेच सकता है और अपनी योजनाएं बना सकता है। यह सब खत्म होना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि हमारी वायु रक्षा को मजबूत करने के लिए साझेदारों के साथ काफी काम चल रहा है, लेकिन यह काफी नहीं है। हमें अतिरिक्त प्रणालियों और इंटरसेप्टर मिसाइलों के साथ सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता है।
यूक्रेन के छोड़े 216 ड्रोन रूस ने मार गिराए
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा, उसके वायु रक्षा बलों ने रात भर में 216 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया। दक्षिणी क्रास्नोडार क्षेत्र में 66 ड्रोनों को मार गिराया गया, जहां पहले एक तेल डिपो और बंदरगाह को निशाना बनाया गया था। रूस के सारातोव क्षेत्र के गवर्नर ने कहा, ड्रोन हमलों से नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved