
डेस्क। एक रूसी विमान (Russian Plane), जिसमें 30 लोग सवार थे, लापता (Missing) हो गया है. मंगलवार को क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कामचटका प्रायद्वीप में लगभग 30 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी विमान लापता हो गया है.
TASS ने अलग से एक सूत्र के हवाले से कहा कि एएन-26 विमान का हवाई यातायात नियंत्रण (Air Traffic Control) से संपर्क टूट गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इंटरफैक्स और आरआईए नोवोस्ती एजेंसियों ने आपात स्थितियों के मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि विमान कामचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से पलाना के लिए उड़ान भर रहा था जब उसका संपर्क टूट गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved