बड़ी खबर

भारत के Apollo Hospitals में जून से मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V

नई दिल्ली। यदि आप कोरोना संक्रमण (Corona infection) से बचाव के लिए स्पूतनिक वी की वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो अब इंतजार खत्म होने वाला है, क्‍योंकि रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V (Sputnik-V) जून महीने के दूसरे सप्ताह से देशभर के अपोलो अस्पतालों (Apollo Hospitals) में उपलब्‍ध होने लगेगी।



अपोलो ग्रुप के एक्जिक्यूटिव वाइस चेयरपर्सन शोभना कमिनेनी (Shobhana Kamineni, Executive Vice Chairperson, Apollo Group) ने कहा है-हमारे अस्पतालों में अब तक वैक्सीन दस लाख से ज्यादा डोज लगाए गए हैं। इनमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, हाई रिस्क ग्रुप और कॉरपोरेट कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई है।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम को तेज करने संबंधी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया है-जून महीने में हम हर सप्ताह दस लाख वैक्सीन डोज लगाएं और इसे जुलाई में दोगुना कर दिया जाएगा. हम सितंबर तक 2 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने के ट्रैक पर हैं।
ग्रुप की ओर से वैक्सीनेशन अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जून में हर सप्ताह 10 लाख लोगों को टीका लगाने की तैयारी में है। इसके बाद जुलाई में यह आंकड़ा डबल हो जाएगा। इस साल सितंबर तक हम दो करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।


प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े वैक्सीनेटर अपोलो ग्रुप का कहना है कि वो वैक्सीनेशन कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग करता रहेगा। शोभना कमिनेनी ने केंद्र और राज्य सरकारों के अलावा कोवैक्सीन और कोविशील्ड के उत्पादकों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। हाल में जानकारी आई थी कि एक और कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने भी इसका उत्पादन शुरू कर दिया है। 24 मई को आए एक संयुक्त बयान में रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड और भारतीय दवा उत्पादक कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने इसकी जानकारी दी थी। बयान में यह भी कहा गया था कि इन गर्मियों में ही इस वैक्सीन का फुल स्केल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त व राहूकाल

Fri May 28 , 2021
दोस्तों आज का दिन शुक्रवार (Friday) जो एक पावन दिन है। आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य (good work)करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त (auspicious times) […]