img-fluid

सचिन-जिगर जोड़ी पर दाग! महिला बोली-सचिन ने किया यौन शोषण फिर बाद में करवाया गर्भपात

October 26, 2025

नई दिल्‍ली । मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर(Music Director) जोड़ी सचिन-जिगर(Sachin-Jigar duo) इंडस्ट्री और फैन के बीच काफी पॉपुलर है। लेकिन अब इस जोड़ी के सचिन सांघवी पर यौन शोषण(Sexual Exploitation) का गंभीर आरोप लगा है। मुंबई पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया, हालांकि कुछ ही घंटों बाद उन्हें बेल मिल गई। एक 29 साल की नई सिंगर ने सचिन पर शादी और करियर में ब्रेक देने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला ने ये भी आरोप लगाया कि साल 2024 में सचिन ने उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया था।


वकील ने रखा पक्ष

सचिन के वकील आदित्य मिते ने इन आरोपों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा, “एफआईआर में लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। इनमें कोई दम नहीं है। मेरे क्लाइंट की गिरफ्तारी भी अवैध थी, इसी वजह से उन्हें तुरंत बेल मिल गई। हम हर आरोप का कानूनी तौर पर पूरी मजबूती से जवाब देंगे।”

महिला ने रखी अपनी बात

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने बताया कि उसकी मुलाकात सचिन से फरवरी 2024 में सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों कई बार काम को लेकर मिले। महिला के अनुसार, सचिन ने उसे एक म्यूज़िक एल्बम में गाने का मौका देने और शादी करने का वादा किया, लेकिन बाद में इन वादों से मुकर गए।

सचिन पर कानूनी कार्रवाई

सचिन सांघवी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 और 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे विवाद के बीच सचिन का इंस्टाग्राम अकाउंट भी फिलहाल डिएक्टिवेट है और उन्होंने अब तक पब्लिक में आकर कोई बयान नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि सचिन पहले से शादीशुदा हैं और एक बेटी के पिता हैं।

Share:

  • इंदौर : भिक्षावृत्ति करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, दर्जनों भिक्षुकों को पकड़कर सुधारने के लिए उज्जैन भेजा

    Sun Oct 26 , 2025
      इंदौर. शहर (Indore) को भिक्षावृत्ति मुक्त (beggary free) बनाने के कलेक्टर शिवम वर्मा (Collector Shivam Verma) के निर्देशों के तहत शनिवार को एक बड़ा अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में न केवल भिक्षा लेने वालों, बल्कि भिक्षा देने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved