देश राजनीति

सचिन पायलट बोले हम हर लड़ाई के लिए तैयार

  • राहुल गांधी ने आज फिर नाराज पायलट को फोन लगाया, मिलने के लिए बुलाया
  • पायलट के अगले कदम को लेकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ी
  • भाजपा ने की मांग, फ्लोर टेस्ट कराएं सीएम गहलोत

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नाराज चल रहे उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच चल रहा सियासी झगड़ा चरम पर पहुंच गया है। इस बीच बगावत पर उतारू हो चुके डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मनाने की अब तक की सारी कोशिश नाकाम होने के बाद अब एक बार फिर उन्हें मनाने के लिए प्रियंका गांधी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी नए सिरे से पहल करनी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आज सीएम हाउस में बुलाई गई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सिर्फ 96 विधायकों के पहुंचने के बाद कांग्रेस में खलबली मच गई है। अब सूत्रों ने यह भी बताया है कि अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आर-पार की जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अगले कदम को लेकर कांग्रेस में बेचैनी बढ़ती जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पहल करते हुए सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं । बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने आज दोपहर बाद खुद आगे आकर सचिन पायलट को फोन लगाकर उनसे बात की है तथा उन्हें जल्द से जल्द मिलने के लिए बुलाया है। ध्यान रहे इससे पहले नाराज सचिन पायलट ने कल राहुल गांधी से फोन में भी बात करने से साफ इंकार कर दिया था। इसी दौरान सचिन पायलट के भाजपा के शीर्ष नेता सिंधिया सहित कई अन्य भाजपा नेताओं के संपर्क में आने की खबरें आई थी तथा उनके भाजपा ज्वाइन करने की अटकलें भी लगने लगी थी। राहुल गांधी से पहले प्रियंका गांधी ने भी नाराज सचिन पायलट को मनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है । इस बीच खबर यह भी है कि राजस्थान के जयपुर में कांग्रेस दफ्तर में डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पोस्टरों को एक बार फिर से लगा दिया गया है। ध्यान रहे इससे पहले आज सुबह सचिन पायलट के बगावती तेवरों के मद्देनजर उनके पोस्टरों को कांग्रेस दफ्तर से उतार दिया गया था। इस बीच सचिन पायलट ने एक निजी न्यूज चैनल को दिए बयान में कहा है कि मैं जल्द ही अपना एजेंडा साफ कर दूंगा। बहुत देर तक विधायकों को बंधक नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने बिना नाम लिए अशोक गहलोत पर वार करते हुए कहा कि यह राजस्थान की जनता की लड़ाई है, हम हर लड़ाई के लिए तैयार हैं । हम जल्द ही अपनी स्थिति को स्पष्ट कर देंगे। उधर अब कांग्रेस की गहलोत सरकार पर अल्पमत में आने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने सीएम गहलोत से फ्लोर टेस्ट कराने की मांग शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

दर्शकों की डिमांड के बाद नेपाल ने भारतीय चैनलों से प्रतिबंध हटाया

Mon Jul 13 , 2020
काठमांडू। नेपाल के केबल ऑपरेटरों ने ओली सरकार के इशारे पर भारत के न्‍यूज चैनलों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। रविवार शाम से नेपाल में भारतीय चैनलों का प्रसारण शुरू हो गया है। मैक्‍स डिजीटल टेलीविजन के वाइस चेयरपर्सन धुर्बा शर्मा ने केबल ऑपरेटरों के साथ बैठक के बाद यह प्रतिबंध हटाने […]