खेल

अस्पताल में भर्ती हुए Sachin Tendulkar, डॉक्टरों ने कहा-चिंता की बात नहीं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Former Indian cricket team captain and legendary batsman Sachin Tendulkar) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सचिन कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सचिन ने ट्वीट कर अपने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी।

सचिन ने ट्वीट किया,”डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा।”

वहीं, सचिन के परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया,”वह 2 दिन में अस्पताल से घर आ जाएंगे। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है।”

सचिन ने साथ ही विश्व कप 2011 के खिताबी जीत के 10 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों और टीम के साथियों को बधाई दी। सचिन ने ट्वीट किया,” विश्व चैम्पियन बनने की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और टीम के मेरे साथियों को बधाई।”

गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर 27 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सचिन ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था।

Share:

Next Post

BJP नेता की कार में EVM ले जाने का आरोप, भड़की हिंसा, प्रियंका गांधी ने की यह मांग

Fri Apr 2 , 2021
गुवाहाटी। असम की बराक घाटी में गुरुवार को चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। ईवीएम से जुड़ी दो अलग-अलग घटनाओं के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पहली घटना करीमगंज जिले की पाथरकंडी विधानसभा सीट में सामने आई है, जहां बीजेपी नेता कृष्णेंदु पॉल से जुड़ी कार में कथित […]